बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में लूटपाट की घटना में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसपर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस एक बार फिर से पूरी तरह एक्टिव हो गई है. हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बाइक, मोबाइल समेत एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़े- Begusarai News : दिनदहाड़े हथियार के बल पर बाइक लूट, विरोध करने पर चलाई गोली..बाल-बाल बचा युवक
हथियार के बल पर लूट: दरअसल, 14 अक्टूबर को बेगूसराय के लोहिया नगर निवासी चन्दन कुमार लाखो थाना क्षेत्र स्थित अपनी पैथ लैब को बंद कर शहर आ रहे थे. तभी इनियार ढाला के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया गया. वहीं, इसके पहले 31 जुलाई को भी बिजली विभाग के कर्मी अमृतांशु कुमार से बलिया थाना क्षेत्र स्थित मीरअलीपुर पुल के पास 4 अपराधियों ने मोबाइल और सोने की चेन छीन ली थी.
CCTV के आधार पर हो रही पहचान: वहीं, इन मामलों को लेकर बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया था. गठित टीमों द्वारा सूचना, सीसीटीवी और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर संलिप्त अपराधकमी की पहचान की कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. इस बीच पुनः लूट की योजना बना रहे खगड़िया जिले के परवत्ता निवासी गोपी सिंह उर्फ किशन कुमार, अंशु कुमार एवं सहायक थाना क्षेत्र के बीहट निवासी आयुष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
एक महीने में 5 लोगों को लूटा: इधर, बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले महीने अपराधियों ने लूट की पांच वारदात को अंजाम दिया था. इन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनएच 31 पर लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई बाइक, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.