बेगूसराय: सीपीआई शाखा सम्मेलन में सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि देश के किसानों के प्रति संवेदनहीन हिटलर शाही सरकार कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर पूरे देश को बेचना चाहती है. किसानों की जमीन को धन्ना सेठों को सौंपने का काला कानून भी लागू कर दिया. इसके खिलाफ पूरे देश भर के किसान आंदोलित हो चुके हैं. आंदोलनकारियों से बातचीत करने के बजाए उनके आंदोलन को बदनाम करने की और दमनात्मक कार्रवाई कर सरकार हिटलर शाही होने का परिचय दे रही है.
ये भी पढ़ें- महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला
'वामपंथी पार्टियों से जुड़ रहे युवा'
सीपीआई शाखा सम्मेलन के मौके पर एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरीश कुमार, सीपीआई शाखा मंत्री मोहम्मद आकिब और नगर मंत्री विवेक कुमार ने कहा कि किसानों के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने वाले सीपीआई की तरफ वर्तमान समय में युवाओं का झुकाव हुआ है. इसलिए युवा लगातार किसानों और वामपंथी पार्टियों में जुड़ने का काम कर रहे हैं.
11 सदस्यीय शाखा का गठन
ज्ञात हो कि नवीकरण और शाखा सम्मेलन के दौर में आज उलाव में 11 सदस्यीय शाखा का गठन हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से राजीव कुमार को उलाव का शाखा मंत्री बनाया गया. शाखा मंत्री बनने के बाद राजीव कुमार ने कहा कि हर संभव कोशिश करूंगा कि सीपीआई के विचारों पर चलकर पार्टी के उद्देश्यों को पूरा करने में संघर्ष करना हमारी प्राथमिकता होगी. आगे आने वाले दिनों में किसानों के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने में हमारी शाखा की भी अहम भूमिका होगी.