बेगूसरायः भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जेल गेट के निकट पोस्टर कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की. सरकार से लॉकडाउन अवधि में गरीबों को राहत सामग्री देने की मांग की और कहा कि हमारे नेता जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं.
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने झोपड़पट्टी में मुफ्त मास्क व सेनेटाइजर वितरण, रोज कमाने-खाने वाले परिवारों को मुफ्त राशन देने की मांग की. वहीं सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और गरीबों के मुद्दों पर जवाब मांगा.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने शहरवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करने का अपील की और कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों की जान जा रही है. ऐसी स्थिति में सरकार पर निर्भर होकर हम कोरोना से जंग नहीं जीत सकते हैं. सरकार की व्यवस्था नाकाफी होने के कारण हमको खुद पर निर्भर होकर जिंदगी को बचाना होगा.