बेगूसराय: बुधवार को भाकपा माले ने अपना 51वां स्थापना दिवस मनाया. जिले के बड़ी पोखर स्थित पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कॉमरेड लेनिन के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने पर उन्हें याद किया. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मौके पर सीपीआई माले नेताओं ने देश में फैले कोविड-19 के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दोषी करार दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. जिससे देश में स्वास्थ्य, भोजन की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है और लोग भूख से मरने लगे हैं.
नीतीश कुमार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप
नेताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ नीतीश कुमार लॉकडाउन में गरीब मजदूरों के आने-जाने की कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं के बच्चों को कोटा से घर पहुंचाने के लिए पास निर्गत करने का काम किया जा रहा है. वे दोहरा रवैया अपना रहे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिवंगत नेताओं पर माल्यार्पण किया. मौके पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी समर्थित जिंदाबाद के नारे लगाए.