ETV Bharat / state

भाकपा माले की मांग, सभी अस्पतालों का 50% बेड कोविड मरीजों के लिए हो आरक्षित - corona in begusarai

बेगूसराय में भाकपा माले ने मांग दिवस मनाया. इस दौरान कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार से कई मांग की गई. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित की भी मांग उठी.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:28 PM IST

बेगूसराय: भाकपा माले के आह्वान पर कमलेश्वरी भवन में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मांग दिवस मनाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार कोविड-19 की दूसरी लहर के पूर्व समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी की होती तो इतनी अधिक संख्या में लोगों की जान नहीं जाती.

ये भी पढ़ेंः बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

पीएम केयर फंड पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा 165 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का टेंडर पिछले दिनों ही हो चुका था तो अभी तक प्लांट क्यों नहीं लगा? देश की जनता जानना चाहती है. ऑक्सीजन के अभाव में लोग प्रतिदिन दम तोड़ रहे हैं. ये मौत नहीं सत्ता संरक्षित जनसंहार है.

खेग्रामस के जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा 'बिहार में सर्वदलीय बैठक में भाकपा माले सहित विपक्षी दलों द्वारा दिए गए सुझाव पर नीतीश सरकार अमल नहीं कर रही है. महामारी की भयावहता से निपटने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी के कारण लोग दम तोड़ रहे हैं. सभी अस्पतालों में 50 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित होना चाहिए.'

बेगूसराय: भाकपा माले के आह्वान पर कमलेश्वरी भवन में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मांग दिवस मनाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार कोविड-19 की दूसरी लहर के पूर्व समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी की होती तो इतनी अधिक संख्या में लोगों की जान नहीं जाती.

ये भी पढ़ेंः बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

पीएम केयर फंड पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा 165 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का टेंडर पिछले दिनों ही हो चुका था तो अभी तक प्लांट क्यों नहीं लगा? देश की जनता जानना चाहती है. ऑक्सीजन के अभाव में लोग प्रतिदिन दम तोड़ रहे हैं. ये मौत नहीं सत्ता संरक्षित जनसंहार है.

खेग्रामस के जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा 'बिहार में सर्वदलीय बैठक में भाकपा माले सहित विपक्षी दलों द्वारा दिए गए सुझाव पर नीतीश सरकार अमल नहीं कर रही है. महामारी की भयावहता से निपटने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी के कारण लोग दम तोड़ रहे हैं. सभी अस्पतालों में 50 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित होना चाहिए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.