बेगूसराय: पूरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. जिले में आयोजित एक सभा में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा और कन्हैया कुमार ने हिस्सा लिया. इस दौरान डी राजा ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला.
डी. राजा ने कहा कि देश की संविधान को बचाना है. केंद्र सरकार देश को बर्बाद कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कन्हैया कुमार को टुकड़े- टुकड़े गैंग कहती है. लेकिन असली टुकड़ा- टुकड़ा गैंग बीजेपी और आरएसएस है. सीएए, एनआरसी और एनपीआर को एक साथ देखना होगा. इसमें सभी लोग आ रहे हैं. तीनों अलग-अलग नहीं है.
ये भी पढ़ें: कोर्ट में लालू यादव से पूछे गए 34 सवाल, अब 20 जनवरी को अगली सुनवाई
कन्हैया कुमार ने साधा निशाना
बता दें कि जिले के बरौनी प्रखंड के बिहट में सीपीआई का दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में सीपीआई के कई दिग्गज पहुंचे हैं. इस दौरान के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी सभा को संबोधित किया. सरकार के नीतियों के खिलाफ हमला बोला. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी सीपीआई तैयारी में जुट गई है.