बेगूसरायः भगवानपुर प्रखंड (Bhagwanpur Block) के कई पंचायत में हुए चुनाव के बाद शुक्रवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच वोटों की मतगणना (counting of votes) जारी है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार की देख रेख में उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मतगणना केंद्र पर राज्य निर्वाचन आयोग रख रहा कड़ी नजर, कंट्रोल रूम से हो रही मॉनिटरिंग
एसपी और डीएम के अलावा मतगणना के दौरान डीएसपी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय निश्चित प्रिया, एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह और अन्य पदाधिकारी भी बाजार समिति में मौजूद हैं. जिनकी निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी है.
इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी भी व्यक्ति को अंदर आने दिया जा रहा है. गेट पर ही प्रत्याशी का कागज छोड़कर सभी सामान को बाहर ही जब्त किया जाता है और बारीकी से जांच कर मशीन द्वारा अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण की काउटिंग शुरू, बोले डीएम- देर रात तक आएंगे सभी परिणाम
सिर्फ पत्रकार ही मोबाइल लेकर अंदर आ सकते हैं. कोई भी प्रत्याशी या अन्य लोगों को मोबाइल लेकर आने की मनाही है. डीएम ने बताया कि लगभग शाम छह बजे तक मतगणना का कार्यक्रम चलेगा. भारी बारिश के कारण आने जाने के रास्ते में परेशानी हो रही थी. जिससे मतगणना थोड़ी देर में शुरू हुई.
अब तक जिन उम्मीदवारों को परिणाम प्राप्त हुए हैं वो इस प्रकार है...
दामोदरपुर पंचायत
विजेताः राजकुमारी देवी- 2,309 मत
उपविजेताः रफिया तबस्सुम- 1, 315 मत
लखनपुर पंचायत
विजेता: सुरेंद्र पासवान- 2,047 मत
उपविजेता: मोती रजक- 579 मत
काजी रसलपुर पंचायत
विजेताः प्रणव भारती- 1829
उपविजेता: अमर नाथ साह-.....
मेहदौली पंचायत
विजेता: शिवशंकर महतो- 1,114 मत
उपविजेता: तेजनारायण यादव- 579 मत
महेशपुर पंचायत
विजेताः रौशन राय- 1,449 मत
उपविजेताः रवि वन्दना- 1,273 मत