ETV Bharat / state

बेगूसराय: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 8, हॉट स्पॉट इलाकों को किया गया सील - बेगूसराय में क्वॉरेंटाइन सेंटर

बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर जिला प्रसान पूरी तरह सतर्क है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि किसी प्रकार की पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.

कोरोना म
कोरोना म
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:01 PM IST

बेगूसराय: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की सोमवार को रिपोर्ट आई है.

बढ़ रही पीड़ितों की संख्या
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड से जो वयक्ति संक्रमित हुए हैं वो पहले के 6 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे. नए संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आए सभी व्यक्तियों को भी ट्रैक किया जा चुका है. उन सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है.

संक्रमित इलाकों को किया गया सील
डीएम ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. वहीं, सभी सात संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. उस इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है. इन इलाकों में टीम गठित कर लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कर स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इस दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संबंधी लक्षण पाए जाने की स्थिति में उसका सैंपल कलेक्ट कर ऐसे व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने का निर्देश दिया गया है.

जिला प्रशासन का करें सहयोग
डीएम वर्मा ने कहा कि किसी प्रकार की पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि एरिया चिन्हित है और जांच के दौरान यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाएंगे तो उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा. इसलिए अनुरोध है कि एक्टिव सर्विलांस के दौरान जिला प्रशासन की टीम का सहयोग करें ताकि जिले में वायरस के संक्रमण को सीमित किया जा सके.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में लागू लॉकडाउन का आदेश और सामाजिक दूरी का अनुपालन करें. कई बार सूचना आती है कि बैंकों में ग्राहकों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है. सभी लोगों से अनुरोध है कि प्रशासन के प्रयासों को सफल बनाएं. वहीं कुछ लोग कोरोना को लेकर भ्रामक खबर फैला रहे हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

10 लोगों को किया गया गिरफ्तार
लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में अब तक 10 व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कुल 143 वाहनों से कुल 1,66,000 रुपए दंड स्वरूप वसूल की गई है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में वर्तमान में 68 व्यक्ति जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 13,553 व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान भारती स्कूल और बस स्टैंड, बेगूसराय में संचालित आपदा राहत केंद्रों के माध्यम से अब तक 875 और 1473 लोगों को भोजन कराया जा रहा है. वहीं, 473 व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराया गया है. देश के विभिन्न हिस्मों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए मजदूरों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 179 व्यक्तियों की मदद के लिए विभाग को सूचित किया गया है.

बेगूसराय: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की सोमवार को रिपोर्ट आई है.

बढ़ रही पीड़ितों की संख्या
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड से जो वयक्ति संक्रमित हुए हैं वो पहले के 6 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे. नए संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आए सभी व्यक्तियों को भी ट्रैक किया जा चुका है. उन सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है.

संक्रमित इलाकों को किया गया सील
डीएम ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. वहीं, सभी सात संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. उस इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है. इन इलाकों में टीम गठित कर लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कर स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इस दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संबंधी लक्षण पाए जाने की स्थिति में उसका सैंपल कलेक्ट कर ऐसे व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने का निर्देश दिया गया है.

जिला प्रशासन का करें सहयोग
डीएम वर्मा ने कहा कि किसी प्रकार की पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि एरिया चिन्हित है और जांच के दौरान यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाएंगे तो उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा. इसलिए अनुरोध है कि एक्टिव सर्विलांस के दौरान जिला प्रशासन की टीम का सहयोग करें ताकि जिले में वायरस के संक्रमण को सीमित किया जा सके.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में लागू लॉकडाउन का आदेश और सामाजिक दूरी का अनुपालन करें. कई बार सूचना आती है कि बैंकों में ग्राहकों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है. सभी लोगों से अनुरोध है कि प्रशासन के प्रयासों को सफल बनाएं. वहीं कुछ लोग कोरोना को लेकर भ्रामक खबर फैला रहे हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

10 लोगों को किया गया गिरफ्तार
लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में अब तक 10 व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कुल 143 वाहनों से कुल 1,66,000 रुपए दंड स्वरूप वसूल की गई है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में वर्तमान में 68 व्यक्ति जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 13,553 व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान भारती स्कूल और बस स्टैंड, बेगूसराय में संचालित आपदा राहत केंद्रों के माध्यम से अब तक 875 और 1473 लोगों को भोजन कराया जा रहा है. वहीं, 473 व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराया गया है. देश के विभिन्न हिस्मों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए मजदूरों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 179 व्यक्तियों की मदद के लिए विभाग को सूचित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.