बेगूसरायः शहर में काली स्थान से लेकर शहीद स्थल तक कैंडल मार्च निकाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलवामा के शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 14 फरवरी को 2019 में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलके काफिले को निशाना बनाया था. जिसमे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.
कैंडल मार्च निकाला
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमलों में शहीद देश के वीर सपूतों की याद में कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. यह कैंडल मार्च काली स्थान से शुरू होकर शहीद स्थल तक पहुंचा. जहां लोगों ने वीर शहीदों को याद कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले में शहीद जवानों को यूथ कांग्रेस ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
वीर शहीदों की कुर्बानियों को नहीं भूलेगा भारत
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानियों को भारत कभी नहीं भूलेगा. पाकिस्तान की ओर से यह एक कायराना हमला था. जिसने हमारे वीर सपूतों की जान ले ली. देश के लिए कुर्बान ऐसे वीर सपूतों को आज हम अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की मौत पर उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित की.