ETV Bharat / state

CM नीतीश बोले- पहले की केंद्र सरकारों ने उद्योग के लिए नहीं की मदद, आज लग रही हैं बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां - bottling plant in Barauni

सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह का उद्योग पहली बार स्थापित हुआ है. उद्घाटन के साथ ही आज से प्लांट की शुरुआत भी हो चुकी है. पढ़ें रिपोर्ट..

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:29 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया (CM Nitish Kumar inaugurated bottling plant in Barauni). 550 करोड़ की लागत से निर्मित इस प्लांट के उद्घाटन के दौरान बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे. बरौनी के असुरारी में अवस्थित इस प्लांट के उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार ने वृक्षारोपण भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने कम समय में इतना बढ़िया इंडस्ट्री खड़ा हुआ है, यह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि इस तरह का उद्योग बिहार में पहली बार स्थापित हुआ है (CM Nitish Kumar on Pepsi Bottling Plant). इसके लिए हम उद्यमियों को बधाई देते हैं. इस अवसर पर उन्होंने उम्मीद जहिर की कि यहां इस तरह के और उद्योग लगेंगे.

ये भी पढ़ें: उद्योग विभाग में ई ऑफिस की शुरुआत, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा- 'उद्यमी को ऑनलाइन ही मिलेगी सारी सुविधा'

'बिहार में इस तरह का उद्योग पहली बार स्थापित हुआ है. बिहार में पहले से ही हमलोग ऐसा काम चाहते थे. 2007-08 के वक्त से ही हमलोग बिहार के लिए ऐसा प्रोजेक्ट चाहते थे. उस समय की केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी. अब इथेनॉल का 17 प्रोजेक्ट तैयार हैं. उस वक्त 20 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव आया था. लेकिन उस दौरान काम नहीं हो सका था. खुशी है कि इस तरह का प्रोजेक्ट बिहार में स्थापित हुआ है.' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

ईस्टर्न इंडिया का सबसे बड़ा प्लांटः इस अवसर पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. जिस जवाबदेही के साथ उन्होंने उद्योग विभाग का काम सौंपा है, उसे पूरे लगन और तत्परता के साथ कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि यह उद्योग ईस्टर्न इंडिया का सबसे बड़ा प्लांट है, जिसको देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहद खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को देखकर यह भरोसा नहीं होगा कि बिहार में इस तरह का उद्योग लगेगा. उन्होंने बताया कि यह जमीन चीनी मिल के लिए था. बाद में यह जमीन पेप्सी प्लांट के लिए दिया गया.

रोजगार का मिलेगा अवसरः उन्होंने कहा कि चीनी मिल के लिए भी काम किया जा रहा है. इस इलाके में लीची बहुत ज्यादा होती है. लीची, आम और अनानास का जूस निकालकर उसकी पैकेजिंग से स्थानीय किसानों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री के लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही दूसरे राज्यों में यहां के लोग जो इस तरह के प्लांट में काम कर रहे हैं, यदि वह यहां आना चाहते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर उन्हें मौका दिया जाएगा.

विपक्षी दल के नेताओं को भी घुमाया जाएगाः मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव में उद्योग और रोजगार का जो वादा आमजन से चुनाव के पहले किया था, उसी कड़ी में यह कारगर कदम है. विपक्ष के लोग कहते हैं कि बिहार में कहां उद्योग लगा है. यदि विपक्ष के लोग यहां आते हैं तो उनका पास बनवा कर उन्हें यहां घुमाया जाएगा. जब इसे नजदीक से विपक्ष देखेंगे, तो कहेंगे कि यहां पर कितना बढ़िया उद्योग लगा है. यह बिहार के लिए बेहद ही यादगार दिन है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया (CM Nitish Kumar inaugurated bottling plant in Barauni). 550 करोड़ की लागत से निर्मित इस प्लांट के उद्घाटन के दौरान बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे. बरौनी के असुरारी में अवस्थित इस प्लांट के उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार ने वृक्षारोपण भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने कम समय में इतना बढ़िया इंडस्ट्री खड़ा हुआ है, यह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि इस तरह का उद्योग बिहार में पहली बार स्थापित हुआ है (CM Nitish Kumar on Pepsi Bottling Plant). इसके लिए हम उद्यमियों को बधाई देते हैं. इस अवसर पर उन्होंने उम्मीद जहिर की कि यहां इस तरह के और उद्योग लगेंगे.

ये भी पढ़ें: उद्योग विभाग में ई ऑफिस की शुरुआत, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा- 'उद्यमी को ऑनलाइन ही मिलेगी सारी सुविधा'

'बिहार में इस तरह का उद्योग पहली बार स्थापित हुआ है. बिहार में पहले से ही हमलोग ऐसा काम चाहते थे. 2007-08 के वक्त से ही हमलोग बिहार के लिए ऐसा प्रोजेक्ट चाहते थे. उस समय की केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी. अब इथेनॉल का 17 प्रोजेक्ट तैयार हैं. उस वक्त 20 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव आया था. लेकिन उस दौरान काम नहीं हो सका था. खुशी है कि इस तरह का प्रोजेक्ट बिहार में स्थापित हुआ है.' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

ईस्टर्न इंडिया का सबसे बड़ा प्लांटः इस अवसर पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. जिस जवाबदेही के साथ उन्होंने उद्योग विभाग का काम सौंपा है, उसे पूरे लगन और तत्परता के साथ कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि यह उद्योग ईस्टर्न इंडिया का सबसे बड़ा प्लांट है, जिसको देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहद खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को देखकर यह भरोसा नहीं होगा कि बिहार में इस तरह का उद्योग लगेगा. उन्होंने बताया कि यह जमीन चीनी मिल के लिए था. बाद में यह जमीन पेप्सी प्लांट के लिए दिया गया.

रोजगार का मिलेगा अवसरः उन्होंने कहा कि चीनी मिल के लिए भी काम किया जा रहा है. इस इलाके में लीची बहुत ज्यादा होती है. लीची, आम और अनानास का जूस निकालकर उसकी पैकेजिंग से स्थानीय किसानों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री के लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही दूसरे राज्यों में यहां के लोग जो इस तरह के प्लांट में काम कर रहे हैं, यदि वह यहां आना चाहते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर उन्हें मौका दिया जाएगा.

विपक्षी दल के नेताओं को भी घुमाया जाएगाः मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव में उद्योग और रोजगार का जो वादा आमजन से चुनाव के पहले किया था, उसी कड़ी में यह कारगर कदम है. विपक्ष के लोग कहते हैं कि बिहार में कहां उद्योग लगा है. यदि विपक्ष के लोग यहां आते हैं तो उनका पास बनवा कर उन्हें यहां घुमाया जाएगा. जब इसे नजदीक से विपक्ष देखेंगे, तो कहेंगे कि यहां पर कितना बढ़िया उद्योग लगा है. यह बिहार के लिए बेहद ही यादगार दिन है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.