ETV Bharat / state

बेगूसराय अग्निकांड में 4 लोगों को मौत पर सीएम नीतीश ने जतायी शोक संवेदना, किया मुआवजे का ऐलान - 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

बिहार के बेगूसराय में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत के मामले में नीतीश सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और फौरन राहत दिलाने का आश्वासन भी दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 11:07 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत मामले में सीएम नीतीश ने शोक जताया है. दुर्घटना में मृतक के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की है. सीएम नीतीश ने कहा है कि ''यह घटना काफी दुखद है. मैं इससे मर्माहत हूं.'' मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन को अविलंब 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया.

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान : वहीं एसडीओ तेघरा ने भी हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर मरने वालों की पुष्टि की. सरकार की ओर से मिलने वाली 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की साथ ही कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल 12 हजार रुपए दिया गया. इस हादसे में घर में बंधी कई बकरियां भी जलकर मर गईं. इस वाकये के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें किअरवा पंचायत निवासी नीरज पासवान, पत्नी कविता देवी के साथ घर में सो रहे थे. तभी शॉर्ट सर्किट से घर में आ लग गई.

एक ही परिवार के 4 लोगों की झुलसकर हुई मौत : आग लगने से घर में सोए दो बच्चों की भी जलकर मौत हो गई. एक बच्चे की उम्र 5 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र 3 वर्ष थी. स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझा पाए. जब तक आग पर काबू पाया जाता चारों झुलसकर मर चुके थे.

''यह बहुत ही दुखद घटना है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई बकरियों की भी मौत हो गई है. मृतक परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल बारह हजार रुपया प्रदान किया गया है. सभी मृतक के नाम पर चार-चार लाख रुपया परिवार के मुखिया को प्रदान किया जयेगा.''- राकेश कुमार, एसडीओ, तेघरा

ये भी पढ़ें-

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत मामले में सीएम नीतीश ने शोक जताया है. दुर्घटना में मृतक के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की है. सीएम नीतीश ने कहा है कि ''यह घटना काफी दुखद है. मैं इससे मर्माहत हूं.'' मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन को अविलंब 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया.

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान : वहीं एसडीओ तेघरा ने भी हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर मरने वालों की पुष्टि की. सरकार की ओर से मिलने वाली 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की साथ ही कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल 12 हजार रुपए दिया गया. इस हादसे में घर में बंधी कई बकरियां भी जलकर मर गईं. इस वाकये के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें किअरवा पंचायत निवासी नीरज पासवान, पत्नी कविता देवी के साथ घर में सो रहे थे. तभी शॉर्ट सर्किट से घर में आ लग गई.

एक ही परिवार के 4 लोगों की झुलसकर हुई मौत : आग लगने से घर में सोए दो बच्चों की भी जलकर मौत हो गई. एक बच्चे की उम्र 5 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र 3 वर्ष थी. स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझा पाए. जब तक आग पर काबू पाया जाता चारों झुलसकर मर चुके थे.

''यह बहुत ही दुखद घटना है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई बकरियों की भी मौत हो गई है. मृतक परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल बारह हजार रुपया प्रदान किया गया है. सभी मृतक के नाम पर चार-चार लाख रुपया परिवार के मुखिया को प्रदान किया जयेगा.''- राकेश कुमार, एसडीओ, तेघरा

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.