बेगूसरायः जिले में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सावंत गांव में न्यायालय के आदेश पर जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस बल और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. पुलिस के बल प्रयोग में कई लोगों को चोटें भी आईं.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
अवैध कब्जा का था मामला
बताया जा रहा है कि न्यायालय में दर्ज केस नंबर 01/2017 के देवकीनंदन प्रसाद बनाम सुरेश प्रसाद मामले में खाता 194, खेसरा 1134, 1137, 1138, 1178, 945, 952, 958, 955, 990 991 जमीन के स्वामित्व के संबंध में न्यायालय ने प्रथम पक्षकार के पक्ष में फैसला दिया था. इसी फैसले के आधार पर सीओ सुमंत नाथ दल-बल के साथ जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने गए थे.
हटा दिया गया अवैध कब्जा
इसी दौरान पुलिस की अतिक्रमणकारियों से झड़प हो गई. वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि प्रशासन ने साढे़ सात एकड़ जमीन में लगी आलू और ईख की फसल को नष्ट कर दिया. ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश का कहना है कि पुलिस ने किसी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया है. सीओ सुमंत नाथ ने बताया कि कोर्ट के फैसले के बाद भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है.