बेगूसराय: जयमंगलागढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध कावर झील (Kawar Lake) में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत (Child Dies Due to Drowning) हो गई. बच्चा झील में नहाने उतरा था. उसे डूबता देखकर लोगों ने बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: जमीन विवाद में बच्ची को मारी गोली, एक बच्चे का काट दिया कान
मृत बच्चे की पहचान मंझौल पंचायत-3 के दलित मोहल्ले के वार्ड नंबर एक के रहने वाले रामकुमार सदा के बेटे ऋषभ कुमार के रूप में की गई. परिजनों ने बताया घर से 200 मीटर दूर बच्चा झील के पास घूमने गया था.
परिजनों के मुताबिक झील में उसने जब लोगों को स्नान करते देखा तो वह भी नहाने के लिए झील में उतर गया. जहां अधिक पानी होने के कारण वह डूबने लगा. लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सके.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में गंगा का रौद्र रूप, बलिया के गांवों में नाव चलाने को मजबूर हुए लोग
वहीं, घटना की सूचना के बाद मंझौल ओपी अध्यक्ष अजित कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.
चेरिया बरियारपुर के सीओ योगेश दास भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान पंचायत जनप्रतिनिधियों ने परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.