ETV Bharat / state

Begusarai Road Accident: पिकअप वैन ने 5 वर्षीय बच्चे को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - सड़क हादसे में बच्चे की मौत

बेगूसराय में सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई. तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बच्चे को कुचल दिया. जिससे यह हादसा हो गया. घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में सड़क हादसे में मौत
बेगूसराय में सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 12:59 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पिकअप वाहन ने पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बगरस चौक की है. जहां सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान बगरस निवासी राजेश महतो के पांच वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप मे हुई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने मुखिया के घर पर किया हंगामा

सड़क हादसे में बच्चे की मौत: घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में लोगों से जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बच्चे के दादा शिवशंकर महतो ने बताया कि बगरस चौक पर खगड़िया पीडब्ल्यू सड़क पर 5 वर्षीय बच्चा ज्यों ही सड़क के उस पार से बाथरूम कर घर की ओर लौटने लगा. सभी खगड़िया की ओर से आ रहा पिकअप वाहन ने उसे रौंद दिया. इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: बच्चे को पिकअप द्वारा ठोकर मारने की घटना घर के नजदीक और परिजनों के सामने ही घटी, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका. परिजनों ने तत्काल बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया पथ जाम कर दिया है. गांव के सैंकडों लोग सड़क पर लकड़ी रख पथ को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पिकअप वाहन ने पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बगरस चौक की है. जहां सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान बगरस निवासी राजेश महतो के पांच वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप मे हुई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने मुखिया के घर पर किया हंगामा

सड़क हादसे में बच्चे की मौत: घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में लोगों से जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बच्चे के दादा शिवशंकर महतो ने बताया कि बगरस चौक पर खगड़िया पीडब्ल्यू सड़क पर 5 वर्षीय बच्चा ज्यों ही सड़क के उस पार से बाथरूम कर घर की ओर लौटने लगा. सभी खगड़िया की ओर से आ रहा पिकअप वाहन ने उसे रौंद दिया. इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: बच्चे को पिकअप द्वारा ठोकर मारने की घटना घर के नजदीक और परिजनों के सामने ही घटी, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका. परिजनों ने तत्काल बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया पथ जाम कर दिया है. गांव के सैंकडों लोग सड़क पर लकड़ी रख पथ को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.