ETV Bharat / state

छठ पर जमकर हो रही कद्दू की खरीदारी, आसमान छू रहे दाम - chhath news

चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन नहाय-खाय को कद्दू-भात खाने का विधान है. इसको देखते हुए विक्रेता मनमाने दामों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं.

चार दिवसीय छठ अनुष्ठान के पहले दिन कद्दू की खरीदारी को उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 1:16 PM IST

बेगूसराय: लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इस दिन व्रतियों के कद्दू-भात खाने का विधान है. बाजार में कद्दू की बहुत मांग हैं. इसको देखते हुए विक्रेता मनमाने दामों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं.

50 से 70 रुपये किलो बिक रहा कद्दू
जिले के नगर निगम के प्रमुख बाजारों में बड़ी तादाद में कद्दू बेचे जा रहे हैं. लोगों के खरीदने की अनिवार्यता को देखते हुए अचानक इसके दाम काफी ऊंचे हो गए हैं. यह 50 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. छठ व्रतियों ने बताया कि नहाय-खाय के दिन कद्दू खाना जरूरी होता है. जिससे महंगा या सस्ता होने से इसकी खरीददारी पर कोई असर नहीं पड़ता.

चार दिवसीय छठ अनुष्ठान के पहले दिन कद्दू की खरीदारी को उमड़ी भीड़

'पूजन सामग्री खरीदते समय दाम मुद्दा नहीं'
खरीरदारी करने आई व्रती ने बताया कि छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए पूजन सामग्री खरीदते समय दाम मुद्दा नहीं होता. इसी वजह से बाजार में छठ के समय पूजा से संबंधित सामानों के दाम आसमान छूने लगते हैं.

begusarai
कद्दू बेचते विक्रेता

बेगूसराय: लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इस दिन व्रतियों के कद्दू-भात खाने का विधान है. बाजार में कद्दू की बहुत मांग हैं. इसको देखते हुए विक्रेता मनमाने दामों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं.

50 से 70 रुपये किलो बिक रहा कद्दू
जिले के नगर निगम के प्रमुख बाजारों में बड़ी तादाद में कद्दू बेचे जा रहे हैं. लोगों के खरीदने की अनिवार्यता को देखते हुए अचानक इसके दाम काफी ऊंचे हो गए हैं. यह 50 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. छठ व्रतियों ने बताया कि नहाय-खाय के दिन कद्दू खाना जरूरी होता है. जिससे महंगा या सस्ता होने से इसकी खरीददारी पर कोई असर नहीं पड़ता.

चार दिवसीय छठ अनुष्ठान के पहले दिन कद्दू की खरीदारी को उमड़ी भीड़

'पूजन सामग्री खरीदते समय दाम मुद्दा नहीं'
खरीरदारी करने आई व्रती ने बताया कि छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए पूजन सामग्री खरीदते समय दाम मुद्दा नहीं होता. इसी वजह से बाजार में छठ के समय पूजा से संबंधित सामानों के दाम आसमान छूने लगते हैं.

begusarai
कद्दू बेचते विक्रेता
Intro:एंकर- लोक आस्था के महापर्व के अवसर पर चार दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिन आज नहाए खाए और कद्दू भात का विधि-विधान छठ व्रतियों के द्वारा पूजा पूरा किया जा रहा है। इसको लेकर बाजार में कद्दू की खरीदारी को लेकर लोग उमड़ पड़े हैं, जिस वजह से अलग-अलग स्थानों पर कद्दू कही सस्ते तो कहीं खूब महंगे दामो पर बेचे जा रहे हैं ।छठ व्रतियों का मानना है की कद्दू का ही रस्म है तो महंगा क्या सस्ता क्या हर हाल में खरीदना तो है ही।।।


Body:vo- बेगूसराय नगर निगम के इलाके में प्रमुख बाजारों में बड़ी तादाद में कद्दू बेचे जा रहे हैं। लोगों के खरीदने की अनिवार्यता को देखते हुए अचानक कद्दुओं के दाम काफी ऊंचे हो गए हैं। कद्दू 50 से ₹70 किलो बिक रहा है। जो छठ व्रती हैं उनका मानना है कि छठ पर्व की शुरुआत ही नहाए खाए और कद्दू भात से होती है। इसलिए महंगा मिले सस्ता मिले खरीदना तो है ही ।छठ व्रतियों के मुताबिक नहाए खाए के बाद छठ व्रतियों द्वारा कद्दू भात खा कर ही चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत होती हैं ,इसलिए जानबूझकर भी सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कद्दू के दाम ऊंचे किए जाते हैं जो भी हो कद्दू तो खरीदना है ही।
बाइट-निर्मला देवी,छठ व्रती
बाइट-शोभा देवी
बाइट-सरोजनी देवी ।


Conclusion:fvo-बहरहाल जो भी हो छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए श्रद्धालुओं के द्वारा पूजन सामगी की खरीद के समय ये बात मुद्दा नही होता कि सामग्री कितने में बिक रही है मुद्दा ये होता है कि इसे हर हाल में खरीदना है।शायद इसी वजह से बाजार में छठ से संबंधित सामानों के दाम अब आसमान छूने लगे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.