बेगूसरायः आयुर्वेदिक कॉलेज में संविदा पर कार्यरत अटेंडेंट महिला कर्मी ने कॉलेज के प्राचार्य पर 3 साल तक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
प्रिंसिपल के घर खाना बनाती थी महिला
पीड़िता का कहना कि वह अप्रैल 2017 से आउटसोर्सिंग के माध्यम से कॉलेज में अटेंडेंट का काम करती थी. उसी दौरान प्राचार्य उमा शंकर चतुर्वेदी ने उसे अपने घर पर खाना बनाने का काम दिया. उसके बाद वह उनके घर पर खाना बनाने लगी. इसी बीच प्राचार्य ने जबरन उससे शारीरिक संबंध बना लिया. साथ ही उससे शादी करने और सरकारी नौकरी देने का आश्वासन भी दिया.
न्याय के लिए महिला ने दिया आवेदन
महिला ने बताया कि इस बीच लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जब वह गर्भवती हो गई तो प्राचार्य गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगे, जब इसके लिए वो तैयार नहीं हुई तो उसे आउटसोर्सिंग से भी निकाल दिया गया. इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए महिला थाने में आवेदन देने पहुंच गई.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: मुखिया का फेसबुक अकाउंट हैक, मैसेंजर चैट पर किया गया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, इस मामले में महिला थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महिला के आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है. बहरहाल महिला कर्मी के जरिए प्राचार्य पर लगाए गए इस आरोप की बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गई है.