बेगूसराय: जिले के थानों में शराब की चोरी होने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद सरकार का ध्यान अब गांजे के भंडार पर गया है, जो यहां के विभिन्न थानों से जब्त की गई. पूरे बिहार में शराबबंदी के बाद यह मामला प्रकाश में आया कि थानों में जब्त की गई शराब की बंदरबांट होती है. थाना पुलिस की मिलीभगत से ना सिर्फ शराब की पार्टी चलती है, बल्कि चोरी-छुपे उसकी बिक्री भी की जाती है.
सेंट्रल स्टोर रूम बनाया गया
इससे सबक लेते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गांजों की सुरक्षा के लिए नई रणनीति बनाई गई है. जिसके तहत नगर थाना में गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए एक सेंटर बनाया गया है. इसमें जिले के सभी थानों से जब्त किए गए गांजे और मादक पदार्थों को जमा किया जाएगा. संबंधित थानेदार को एक घोषणा पत्र एसपी को देना होगा. जिसमें लिखा होगा कि अब उनके थाने में किसी तरह का मादक पदार्थ नहीं है. इसके लिए नगर थाना में सेंट्रल स्टोर रूम बनाया गया है. जिसके प्रभारी इंस्पेक्टर होंगे और जमा किए गए गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी होगी.
![Begusarai News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4073631_picture.png)
किया जाएगा नष्ट
इस बाबत पुलिस अधिकारी बताते हैं कि वर्षों से कई थानों में गांजा सहित अन्य उत्तेजक पदार्थ मालखाने में जमा है. जिस वजह से ना सिर्फ इसके महक से वातावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि इसकी चोरी होने की भी संभावना प्रबल है. इसको देखते हुए शराब विनष्टीकरण की तर्ज पर बाद में इसका भी विनष्टीकरण किया जाएगा.
एसपी को देना होगा शपथ पत्र
यहां के सभी थाने को आदेश दिया गया है कि उनके मालखाने में जब्त किए गए गांजा सहित अन्य उत्तेजक पदार्थ को जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल स्टोर रूम में जमा कर दें. इसके बाद सभी थानाध्यक्षों को एसपी बेगूसराय को एक घोषणा पत्र देना होगा. जिसमें यह लिखा होगा कि उनके थाने में अब किसी प्रकार की मादक पदार्थ शेष नहीं है. सभी जब्त मादक पदार्थ जिला मुख्यालय के सेंट्रल स्टोर रूम में जमा कर दी गई है.