ETV Bharat / state

बेगूसराय: नामांकन के बाद चुनाव जीतने की जुगत में जुटे प्रत्याशी, एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप - biahr election news

बेगूसराय विधानसभा चुनाव प्रत्याशी और दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदावर चुनावी रण को जीतने के लिए हर संभव जोर आजमाइश में जुट गए हैं. इसी क्रम में जहां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदावर से कई सवाल पूछे. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी ने शिक्षा व्यवस्था की बदतर हालात के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 9:07 AM IST

बेगूसराय: बिहार में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधान परिषद के चुनाव भी होने हैं. इन दोनों चुनाव के लिए महागठबंधन और राजग ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी जनता के बीच में हैं. बता दें कि एमएलसी सीटों के लिए 22 अक्‍टूबर को मतदान होना है. जबकि, विधानसभा के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है.

देखें रिपोर्ट

'शिक्षा के बाजारीकरण के लिए नीतीश जिम्मेवार'
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के राजद समर्थित उम्मीदवार अनिल कुमार ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि शिक्षा के बाजारीकरण के लिए केवल नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम से जब भी सवाल पूछा जाता है तो वे लालू शासनकाल की याद दिलाते हैं. अनिल कुमार ने आगे कहा कि इस बार प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है. उन्होंने चुनाव आयोग और कुलपति पर आरोप लगाते हुए जदयू उम्मीदवार के समर्थन में कार्य करने का आरोप भी लगाया.

एनडीए प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर लगाए आरोप
चुनावी गहमागहमी के बीच बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी कुन्दन सिंह ने कांग्रेस पर जिन्ना समर्थक होने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग रखते हैं. इस बारे में कांग्रेस प्रत्याशी को अपना रुख साफ करने को कहा. मौके पर पर उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

कुन्दन सिंह ने आगे कहा कि राजग शासन काल में बिहार में विकास के कई कार्य हुए हैं. एनडीए की सरकार ने बेगूसराय में ही विकास के कई कार्य किये हैं. इस वजह से क्षेत्र में पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नाम की लहर चल रही है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए मतदाताओं से जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.

तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

वहीं, बात अगर विधान परिषद चुनाव की करें तो स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर 22 अक्टूबर को मतदान होगा. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण की सीटें इनमें शामिल हैं. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी की सीटें हैं. इन सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. जबकि, मतगणना के बाद 12 नवंबर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

बेगूसराय: बिहार में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधान परिषद के चुनाव भी होने हैं. इन दोनों चुनाव के लिए महागठबंधन और राजग ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी जनता के बीच में हैं. बता दें कि एमएलसी सीटों के लिए 22 अक्‍टूबर को मतदान होना है. जबकि, विधानसभा के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है.

देखें रिपोर्ट

'शिक्षा के बाजारीकरण के लिए नीतीश जिम्मेवार'
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के राजद समर्थित उम्मीदवार अनिल कुमार ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि शिक्षा के बाजारीकरण के लिए केवल नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम से जब भी सवाल पूछा जाता है तो वे लालू शासनकाल की याद दिलाते हैं. अनिल कुमार ने आगे कहा कि इस बार प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है. उन्होंने चुनाव आयोग और कुलपति पर आरोप लगाते हुए जदयू उम्मीदवार के समर्थन में कार्य करने का आरोप भी लगाया.

एनडीए प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर लगाए आरोप
चुनावी गहमागहमी के बीच बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी कुन्दन सिंह ने कांग्रेस पर जिन्ना समर्थक होने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग रखते हैं. इस बारे में कांग्रेस प्रत्याशी को अपना रुख साफ करने को कहा. मौके पर पर उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

कुन्दन सिंह ने आगे कहा कि राजग शासन काल में बिहार में विकास के कई कार्य हुए हैं. एनडीए की सरकार ने बेगूसराय में ही विकास के कई कार्य किये हैं. इस वजह से क्षेत्र में पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नाम की लहर चल रही है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए मतदाताओं से जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.

तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

वहीं, बात अगर विधान परिषद चुनाव की करें तो स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर 22 अक्टूबर को मतदान होगा. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण की सीटें इनमें शामिल हैं. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी की सीटें हैं. इन सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. जबकि, मतगणना के बाद 12 नवंबर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.