ETV Bharat / state

Begusarai News: बड़े व्यवसायी के अपहरण की साजिश पुलिस ने की विफल, तीन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय में एक व्यवसायी से दस लाख रुपया फिरौती के लिए अपहरण की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया. इसके अलावा इस घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को भी धर दबोचा. उनके पास से दो देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में व्यवसायी के अपहरण की योजना विफल
बेगूसराय में व्यवसायी के अपहरण की योजना विफल
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:20 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बेगूसराय शहर के एक व्यवसायी की 10 लाख रुपये फिरौती के लिए अपहरण और बाद में उसकी हत्या की योजना को विफल कर दिया है. हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया कि किस व्यवसाई के अपहरण की योजना थी. इसका खुलासा अब तक नहीं किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: दिहदहाड़े गल्ला व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दो कट्टा और गोली पुलिस ने की बरामद: उसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी लाखों सहायक थाना क्षेत्र से हुई है. लाखो थाना क्षेत्र और बलिया थाना क्षेत्र के कुछ अपराधी जो हाल ही में संगीन धाराओं में जेल से छूट कर बाहर आए हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के सामने आने के बाद सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और जांच पड़ताल की गई तो पूरा मामला सही पाया गया. इसके बाद इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.


छह महीने पहले जेल से निकला है सरगना: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य सरगना मोनू सिंह है जो बलिया का रहने वाला है. मोनू सिंह 6 महीना पहले जेल से छूटा है. उस पर तकरीबन 6 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. मोनू सिंह की गिरफ्तारी के बाद इसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधियों में शिवम कुमार और चुनु सिंह शामिल है, जो लाखो सहायक थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

"अपराधियों की गिरफ्तारी लाखों सहायक थाना क्षेत्र से हुई है. लाखो थाना क्षेत्र और बलिया थाना क्षेत्र के कुछ अपराधी जो हाल ही में संगीन धाराओं में जेल से छूट कर बाहर आए हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे"- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

शिवम और चुन्नी ने बनाई थी अपरहण की योजना: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शिवम और चुन्नी ने जिस व्यवसायी के अपहरण करने की योजना बनाई थी. उसके आने-जाने और उनके फाइनेंशियल स्थिति की जानकारी रख रहा था. एसपी ने यह भी बताया कि जब इन दोनों ही अपराधियों की मोबाइल की जांच पड़ताल की गई तो इनके फेसबुक अकाउंट पर हथियार लगाते हुए कई फोटोग्राफ्स और रील्स हथियार लहराते हुए पाए गए हैं. एसपी ने बताया कि जिस व्यवसायी का अपहरण किया जाना था. उससे भी पूछताछ की गई है तो उसने भी यह बात स्वीकार की है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बेगूसराय शहर के एक व्यवसायी की 10 लाख रुपये फिरौती के लिए अपहरण और बाद में उसकी हत्या की योजना को विफल कर दिया है. हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया कि किस व्यवसाई के अपहरण की योजना थी. इसका खुलासा अब तक नहीं किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: दिहदहाड़े गल्ला व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दो कट्टा और गोली पुलिस ने की बरामद: उसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी लाखों सहायक थाना क्षेत्र से हुई है. लाखो थाना क्षेत्र और बलिया थाना क्षेत्र के कुछ अपराधी जो हाल ही में संगीन धाराओं में जेल से छूट कर बाहर आए हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के सामने आने के बाद सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और जांच पड़ताल की गई तो पूरा मामला सही पाया गया. इसके बाद इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.


छह महीने पहले जेल से निकला है सरगना: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य सरगना मोनू सिंह है जो बलिया का रहने वाला है. मोनू सिंह 6 महीना पहले जेल से छूटा है. उस पर तकरीबन 6 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. मोनू सिंह की गिरफ्तारी के बाद इसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधियों में शिवम कुमार और चुनु सिंह शामिल है, जो लाखो सहायक थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

"अपराधियों की गिरफ्तारी लाखों सहायक थाना क्षेत्र से हुई है. लाखो थाना क्षेत्र और बलिया थाना क्षेत्र के कुछ अपराधी जो हाल ही में संगीन धाराओं में जेल से छूट कर बाहर आए हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे"- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

शिवम और चुन्नी ने बनाई थी अपरहण की योजना: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शिवम और चुन्नी ने जिस व्यवसायी के अपहरण करने की योजना बनाई थी. उसके आने-जाने और उनके फाइनेंशियल स्थिति की जानकारी रख रहा था. एसपी ने यह भी बताया कि जब इन दोनों ही अपराधियों की मोबाइल की जांच पड़ताल की गई तो इनके फेसबुक अकाउंट पर हथियार लगाते हुए कई फोटोग्राफ्स और रील्स हथियार लहराते हुए पाए गए हैं. एसपी ने बताया कि जिस व्यवसायी का अपहरण किया जाना था. उससे भी पूछताछ की गई है तो उसने भी यह बात स्वीकार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.