ETV Bharat / state

बेगूसराय: तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, मौत - road accident in begusarai

बेगूसराय जिले के लाखों सहायक थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक मजदूर को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

Begusarai
तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:44 PM IST

बेगूसराय: लाखों सहायक थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मजदूर को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

सड़क हादसे में मजदूर की मौत
मृतक की पहचान वार्ड नंबर-8 लाखों निवासी गेनहारी सिंह के लगभग 45 वर्षीय पुत्र राम राजी सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि बेगूसराय से उनका भाई मजदूरी करके अपनी साइकिल से वापस घर लौट रहा था. इस बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़े: सुमित सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल कर नीतीश ने साधा एक तीर से दो निशाना?

आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया, जिसके बाद हाईवे पर आवागमन चालू हो सका. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बेगूसराय: लाखों सहायक थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मजदूर को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

सड़क हादसे में मजदूर की मौत
मृतक की पहचान वार्ड नंबर-8 लाखों निवासी गेनहारी सिंह के लगभग 45 वर्षीय पुत्र राम राजी सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि बेगूसराय से उनका भाई मजदूरी करके अपनी साइकिल से वापस घर लौट रहा था. इस बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़े: सुमित सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल कर नीतीश ने साधा एक तीर से दो निशाना?

आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया, जिसके बाद हाईवे पर आवागमन चालू हो सका. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.