बेगूसराय: लाखों सहायक थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मजदूर को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.
सड़क हादसे में मजदूर की मौत
मृतक की पहचान वार्ड नंबर-8 लाखों निवासी गेनहारी सिंह के लगभग 45 वर्षीय पुत्र राम राजी सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि बेगूसराय से उनका भाई मजदूरी करके अपनी साइकिल से वापस घर लौट रहा था. इस बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़े: सुमित सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल कर नीतीश ने साधा एक तीर से दो निशाना?
आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया, जिसके बाद हाईवे पर आवागमन चालू हो सका. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.