बेगूसराय: जिले (Begusarai Crime News) में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बंद पड़े चिमनी ( Body Of Youth Recovered From Closed Chimney ) को मजदूरों के लिए कमरा बना दिया गया था. उसी कमरे से युवक का फंदे से झूलता हुआ शव मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक युवक की पहचान परोड़ा पंचायत के डुमरी गांव (Paroda Panchayat Dumri Village) निवासी भोला पासवान के 25 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार पासवान के रुप में की गई है.
पढ़ें-सहरसा में 7 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बंद चिमनी से युवक का शव बरामद: छौराही ओपी क्षेत्र के ऐजनी गांव (Ajni Village Begusarai) के बहियार चिमनी में युवक के शव को सबसे पहले कुछ स्थानीय लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. मामला हत्या का है या खुदखुशी का इसकी जांच जारी है.
हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक घर से कब निकला था, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. लोगों के माध्यम से पता चला कि उनके बेटे की लाश चिमनी में है. युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या है इन सवालों के जबाव में पुलिस जुटी हुई है. वहीं चिमनी में शव होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. लोगों की भीड़ मौके पर इक्ट्ठा हो गई. फिलहाल घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है.