बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नाव हादसा (Boat Accident) होने से एक बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. काफी देर तक बच्ची की मां की तलाश जारी थी. देर शाम उनकी लाश भी बरामद कर ली गई. वहीं, अन्य 6 लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल आए.
इसे भी पढ़ें: सहरसा: बलतोड़ा घाट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
घटना बछवाड़ा प्रखंड के चमथा गांव (Chamtha Village) की है. जहां नाव पर सवार होकर सभी लोग नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक नाव किसी चीज से टकरा गई. जिससे नाव पर सवार मां और बेटी पानी में डूब गए.
ये भी पढ़ें: गंगा में नाव हादसा: राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम
बताया जा रहा है कि नाव पर सवार अन्य 6 लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर पानी से बाहर निकल आए. इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम (SDRF Team) को दी गई. एसडीआरएफ की टीम शव के खोजबीन में जुटी हुई है.
नदी से बच्ची के शव को कुछ देर बाद बरामद कर लिया गया. लेकिन महिला के लाश की तलाश काफी देर तक चली. बता दें कि नाव पर सवार सभी लोग एक ही वार्ड के रहने वाले थे. ये सभी लोग बाढ़ के कारण सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए नाव पर सवार होकर निकले थे.