बेगूसराय: जिला स्थित बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में एक समर्थक को बोगस वोटिंग करना महंगा पड़ गया है. दरअसल, मतदान केंद्र संख्या 17 और 22 पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं जबरन बोगस वोटिंग करा रहे थे. गिरिराज के समर्थकों ने इसका विरोध किया.
विरोध जता रहे सुधीर कुमार बीजेपी के पोलिंग एजेंट हैं. उन्होंने जब बोगस वेटिंग से रोका तो कार्यकर्ता झड़प पर उतारु हो गए. तब मौके वारदात पर तैनात एसएसबी के जवान एवं बिहार पुलिस के जवानों ने उन असामाजिक तत्वों को खदेड़ा. इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा.
पूरे परिवार को पीटा
बाद में उन असामाजिक तत्वों ने एक बड़ी घटना की साजिश की गई. वोटिंग खत्म होने के बाद जब पोलिंग एजेंट सुधीर कुमार देर रात अपने घर पहुंचे तो उन असामाजिक तत्वों ने 20-30 की संख्या में एकजुट होकर उनके घर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उन्होंने ईट, रोड़ा, पत्थर से उनपर हमला किया. जिस दरमियान बीजेपी के पोलिंग एजेंट सुशील कुमार सहित उनके पत्नी, बच्चे, बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बलिया पीएससी लाया गया.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे गिरिराज
वहीं इस मामले की सूचना जब लोकसभा प्रत्याशी और फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को मिली तो आनन-फानन में वह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. गिरिराज ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया.
मौके पर गिरिराज ने SSP को फटकारा
इस घटना की जानकारी मिलते ही बलिया एएसपी अंजनी कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने उन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एएसपी अंजनी कुमार पर बरसते हुए कहा कि अन्याय मुझे सहने की आदत नहीं है और ना ही अन्याय होने देने की. अगर आपने तुरंत कार्रवाई करते हुए संज्ञान नहीं लिया तो हम इस मामले को ऊपर तक ले जायेंगे.