बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा तेघड़ा एसडीओ पर उस वक्त भड़क गए जब विकसित भारत यात्रा के दौरान वो तेघड़ा पहुंचे थे. सांसद राकेश सिन्हा एसडीओ को खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि आप जाइए कम करिए. यह यात्रा 8 तारीख को बंद क्यों रही. किसके दबाव में आप काम कर रहे हैं, काउंटर क्यों नहीं लगा? आपने सुबह में आकर निरीक्षण क्यों नहीं किया. आप भ्रष्ट अधिकारी हैं, निकम्मे हैं और आलसी हैं. आपके सारे विभाग के अधिकारी ऐसे ही हैं.
बेगूसराय में एडीओ पर भड़के सांसद: बीजेपी सांसद ने कहा कि यहां की जनता जागरूक है. 8 तारीख को यह यात्रा कई जिलों में हुआ, कई जगहों पर गया, कहीं कुहासा नहीं था क्या? हम गरीबों को क्या दिखाएं कि हम सिर्फ भाषण देने यहां आए हैं. आप क्या काम करते होंगे यह अनुमान हमने लगा लिया है. बेगूसराय की जनता काफी जागरूक है. आप साजिश कर इस कार्य को विफल कर रहे हैं. एडीओ पर बरसते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को आपने लाइव नहीं किया, आपको सस्पेंड करने के लिए क्यों नहीं लिखा जाए?
जानबूझकर यात्रा को किया गया वंचित:सांसद राकेश सिन्हा ने एसडीओ पर बिफरते हुए कहा कि विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम को अधिकारियों ने असफल कर दिया. मुझे आपत्ति इस बात की है कि बगल के जिलों में 8 तारीख को प्रधानमंत्री जी का लाइव कार्यक्रम हुआ. यह जानते हुए की आठ तारीख को प्रधानमंत्री जी का लाइव कार्यक्रम है. फिर भी इसको क्यू नहीं किया गया. इसका जवाब यहां के जिलाधिकारी और स्थानीय पदाधिकारी दें जो इसके लिए जिम्मेवार है. जानबूझ कर प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम से बेगूसराय के लोगों को वंचित रखा गया.
BDO को छोड़कर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा: उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में एसबीआई के काउंटर को छोड़कर दूसरा कोई काउंटर नहीं लगाया गया. ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी के सिवा यहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे. मुझे लगता है कि यह जानबूझकर यात्रा को विफल करने, गरीबों की उपेक्षा करने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृस्टि के प्रति आघात करने का प्रयास चल रहा है. जिसका जनता जबाब देगी. इस दौरान राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर सरकार का दबाव होता तो यह कार्यक्रम पड़ोसी जिलों में दबाव क्यू क्या राज्य सरकार बेगूसराय जिला पर दबाव डाल रही है.
जिलाधिकारी को देना होगा जवाब: सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि "अधिकारी संविधान से जुड़े होते है संवैधानिक पद पर बैठे होते हैं. उन्हें ना मेरे दबाव में और नहीं राज्य सरकार के दबाव में काम करना चाहिए. बगल के जिले मे कार्यक्रम चल रहा है लेकिन बेगूसराय मे कुहासे के कारण कार्यक्रम को रोक दिया गया. इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को की जाएगी" इसका जवाब बेगूसराय के जिलाधिकारी को देना होगा.
ये भी पढ़ें
Bihar Politics : 'कुछ महीने में ही बिखर जाएगा महागठबंधन'.. राकेश सिन्हा