ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी को 3 साल पूरे: छात्रों ने पिया दूध, बोले- हमेशा रहेंगे शराब से दूर

एक अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अचानक शराब बंदी कानून लाकर इस पर बैन लगा दिया था. आज इसको तीन साल पूरे हो चुके हैं.

अल्कोहल बैन
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:04 PM IST

बेगूसराय: शराबबंदी के तीन साल पूरे होने के अवसर पर जिले में छात्रों को दूध पिलाकर भविष्य में शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी गई. इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र जदयू की ओर से किया गया. इस मौके पर छात्रों ने ये एक नारा दिया. उन्होंने कहा जो पियेगा दारू, उसे लगेगी झाड़ू.

एक अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अचानक शराब बंदी कानून लाकर इस पर बैन लगा दिया था. बेगूसराय में आज शराबबंदी के दिन कम उम्र के छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें दूध पिलाकर ये शपथ दिलाई गई कि वो शराब नहीं पियेंगे.

शपथ लेते छात्र

लोगों में आकर्षण का केंद्र
इतना ही नहीं छात्रों को खुद के साथ साथ दूसरे लोगों को भी शराब नहीं पीने से रोकने की भी शपथ दिलाई गई. छात्र जदयू के आयोजित यह कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा. छात्र जनता दल यूनाइटेड बेगूसराय के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राणा के मुताबिक उनका संघ लागातार पंचायत स्तर से लेकर घर-घर तक लोगों को जागरूक करने का काम करता है. इसका एक बेहतर परिणाम सामने आया है.

बेगूसराय: शराबबंदी के तीन साल पूरे होने के अवसर पर जिले में छात्रों को दूध पिलाकर भविष्य में शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी गई. इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र जदयू की ओर से किया गया. इस मौके पर छात्रों ने ये एक नारा दिया. उन्होंने कहा जो पियेगा दारू, उसे लगेगी झाड़ू.

एक अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अचानक शराब बंदी कानून लाकर इस पर बैन लगा दिया था. बेगूसराय में आज शराबबंदी के दिन कम उम्र के छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें दूध पिलाकर ये शपथ दिलाई गई कि वो शराब नहीं पियेंगे.

शपथ लेते छात्र

लोगों में आकर्षण का केंद्र
इतना ही नहीं छात्रों को खुद के साथ साथ दूसरे लोगों को भी शराब नहीं पीने से रोकने की भी शपथ दिलाई गई. छात्र जदयू के आयोजित यह कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा. छात्र जनता दल यूनाइटेड बेगूसराय के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राणा के मुताबिक उनका संघ लागातार पंचायत स्तर से लेकर घर-घर तक लोगों को जागरूक करने का काम करता है. इसका एक बेहतर परिणाम सामने आया है.

Intro:बेगुसराय में आज छात्रों को दुध पिलाकर शराब न पीने की शपथ दिलाई गई । शराब बंदी के तीन साल पूरा होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र जदयू की ओर से की गई । इस मौके पर दर्जनों स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने शराब न पीने और किसी को न पीने देने की शपथ भी खाई । इस मौके पर छात्रो ने ये नारा भी दिया कि जो पियेगा दारू उसको लगेगा झारू ।


Body:शराब एक सामाजिक कुरीति है जिसके शिकार लोग अपने जिंदगी को तबाह और बर्बाद कर लेते है । पर एक अप्रैल 16 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अचानक शराब बंदी कानून लाकर सबो को चौका दिया । तब से लेकर आज तक शराब का अवैध कारोबार भले ही कही कही फल फूल रहा हो पर इसके बंद होने से समाज मे एक परिबर्तन जरूर आया । इसकी एक बजह बिभिन्य तरीको से लोगो को जागरूक करना भी रहा है । बेगुसराय मे आज शराबबंदी के दिन कम उम्र के छात्रो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें दूध पिलाकर ये शपथ दिलाई गई कि वो शराब नही पिये । इतना ही नही छात्रों को खुद के साथ साथ दूसरे लोगो को भी शराब नही पीने से रोकने की भी शपथ दिलाई गई । छात्र जदयू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा । छात्र जनता दल यूनाइटेड बेगूसराय के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राणा के मुताबिक उनका संघ लागातार पंचायत स्तर से लेकर घर घर तक लोगो को जागरूक करने का काम करती रही है ।।जिसका एक बेहतर परिणाम सामने आया है ।
बाइट - गौरव कुमार राणा - जिला अध्यक्ष
भियो - इस मौके पर मौजूद छात्रों का कहना है कि आज दूध के साथ साथ शपथ लेना अच्छा लग रहा है । शराब बंद होने से जहा लड़कियां महफूज हूई है वही उनकी हालत भी बदली है।
बाइट - छात्र
भियो - छात्रो का ये भी मानना है कि ये एक अच्छा प्रयास है वो अपनी जिंदगी में इसे उतारेंगे ।
बाइट - छात्र



Conclusion:कूल मिलाकर इस कार्यक्रम का उद्देश्य शराब की जगह दूध पीने की है । जिससे आज के युबा नशे की लत से छुटकारा पा सके और एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.