ETV Bharat / state

बेगूसराय: कड़ी सुरक्षा के बीच 6 केन्द्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा जारी

बेगूसराय में कड़ी सुरक्षा के बीच 6 केन्द्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा हो रही है. सभी अभ्यर्थी मास्क और सैनेटाइजर साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं.

Bihar police service commission
Bihar police service commission
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 1:31 PM IST

बेगूसराय: पुलिस अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) और सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा जारी है. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

दो पाली में होगी परीक्षा
जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. एसबीएस कॉलेज, बी.पी.इंटर स्कूल, ओमर गर्ल्स इंटर स्कूल, एम.आर.जे.डी. कॉलेज, विकास विद्यालय और राजकीय जे.के.इंटर विद्यालय में दो पाली में आयोजित परीक्षा में 5171 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

कारगिल विजय भवन में ब्रीफिंग
शनिवार को कारगिल विजय भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक (ऑब्जर्वर), पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक, केंद्राधीक्षक और अन्य संबंधित पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी.

अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द
परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के दस मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी अभ्यर्थी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी गई है. डीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न-पत्र परीक्षा समाप्ति के बाद वापस ले लिए जाएंगे. डीएम ने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी प्रेक्षक की नजर से बचाकर प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर जाते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

बेगूसराय: पुलिस अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) और सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा जारी है. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

दो पाली में होगी परीक्षा
जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. एसबीएस कॉलेज, बी.पी.इंटर स्कूल, ओमर गर्ल्स इंटर स्कूल, एम.आर.जे.डी. कॉलेज, विकास विद्यालय और राजकीय जे.के.इंटर विद्यालय में दो पाली में आयोजित परीक्षा में 5171 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

कारगिल विजय भवन में ब्रीफिंग
शनिवार को कारगिल विजय भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक (ऑब्जर्वर), पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक, केंद्राधीक्षक और अन्य संबंधित पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी.

अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द
परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के दस मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी अभ्यर्थी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी गई है. डीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न-पत्र परीक्षा समाप्ति के बाद वापस ले लिए जाएंगे. डीएम ने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी प्रेक्षक की नजर से बचाकर प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर जाते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.