बेगूसराय: जिले की बेटियों हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. बात करें, बेगूसराय की रहने वाली भारती कुमारी ने मिस इंडिया के खिताब के लिए होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस टीजीपीसी के ताज से वो चंद कदम की दूरी पर हैं. भारती और उसके परिजन जिले वासियों से ऑनलाइन वोट करने की अपील कर रहे हैं. देशभर के उन्नीस सौ प्रतिभागियों को पछाड़ कर भारती ने बिहार और झारखंड राज्य मिलाकर एकलौते प्रतिभागी के तौर पर ये उपलब्धि हासिल की है.
मिस इंडिया बनने के लिए होने वाली ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बेगूसराय की बेटी भारती कुमारी ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस टीजीपीसी के ताज से वह चंद कदम की दूरी पर हैं. भारती अगर यह प्रतियोगिता जीत लेती हैं, तो उन्हें मिस इंडिया की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.
माता-पिता ने करियर चुनने की दी आजादी
बचपन से मिस इंडिया बनने का ख्वाब पाले भारती मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं. इसके पहले भी 2017 में भारती मिस बिहार की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. भारती का जन्म बेगूसराय जिले के राजौरा गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था. पिता रामाधार प्रसाद सिंह पेशे से पोस्ट मास्टर हैं. वहीं, मां विभा देवी कुशल गृहिणी हैं. आर्थिक दिक्कतों के बावजूद भी माता-पिता ने भारती को पढ़ने लिखने की और अपना करियर चुनने की पूरी आजादी दी.
लॉ स्टूडेंट हैं भारती
यही वजह है कि भारती ने अच्छे संस्थानों में पढ़ाई की और वर्तमान समय में दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने मिस टीजीपीसी के प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसका परिणाम आने वाला है. अपनी बेटी की सफलता के लिए भारती की मां दिन-रात भगवान की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया से वोटिंग की अपील
घर के अन्य सदस्य सोशल मीडिया के जरिए लोगों से भारती के पक्ष में वोट करने और शेयर करने की अपील कर रहे हैं. भारती के इस उपलब्धि से भारती के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी जा रही हैं.
'ख्वाबों को पंख लगा रही हैं भारती'
भारती के परिजन बताते हैं कि चार बहनों और दो भाइयों में भारती सबसे बड़ी हैं. बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई और कलाकारी के क्षेत्र में वो काफी तेज तर्रार थी. साथ ही साथ बचपन से ही उसे मिस इंडिया बनने का शौक था, जिसे वो अपने मेहनत के दम पर फलीभूत करने का प्रयास कर रही हैं.
एक साधारण परिवार में पली बढ़ी भारती निरंतर अपने लक्ष्य मिस इंडिया बनने की ओर बढ़ रही है. जिले के लोगों और बिहार वासियों की वोटिंग उसके जीत को मुक्कमल कर सकती हैं.