ETV Bharat / state

पुलिस का लकड़ी चोरी करने वाला वायरल वीडियो निकला फर्जी, बेगूसराय SP ने बताया क्या है पूरी कहानी

बेगूसराय में पुलिस द्वारा लकड़ी चोरी करने का वीडियो वायरल हुआ था. एसपी ने जब वीडियो की जांच करायी तो पूरा मामला फर्जी निकला. मामले में लकड़ी व्यवसायी के बेटे ने बाप को फंसाने के लिए मामला गढ़ा था. पढ़ें पूरी खबर..

कड़ी चोरी करने का वीडियो वायरल,
कड़ी चोरी करने का वीडियो वायरल,
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:45 PM IST

बेगूसराय वायरल वीडियो

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ( Begusarai viral video) में पुलिस की गाड़ी से एक पुलिस वाला रोड साइड में गाड़ी खड़ा कर रात के अंधेरे में लकड़ी लाद रहा है. वह गाड़ी के साइड से लकड़ी उठाकर गाड़ी में रख देता है. ऐसा वह दो से तीन बार करता है. सीसीटीवी के फुटेज में वाइस ओवर के माध्यम से पीछे से एक व्यक्ति पूरे मामले को पुलिस की ओर से लकड़ी चोरी की ( Blame OF Theft On Police) बता रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'

"पुलिस पर लड़की चोरी का आरोप झूठा है. महेश्वर शर्मा एक लकड़ी व्यवसायी है, उसके पुत्र ललित शर्मा की आवाज वीडियो में है. वह आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है और उस पर 4 मामले पहले से दर्ज हैं. पिता और पुत्र में अनबन है. इसलिए पिता और पुलिस को जलील करने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया. गलत तरीके से वीडियो वायरल करने और अन्य लंबित मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी की जा रही है."- योगेंद्र कुमार, बेगूसराय, एसपी

क्या है मामलाः बिहार पुलिस के पास आत्मनिर्भर नाम से फंड होता है. इस फंड के माध्यम से पुलिस लाइन या थाना पर जरूरी सामाग्री खरीद का प्रावधान है. इसी फंड से पुलिस विभाग की ओर से बेहद ठंड को देखते हुए लकड़ी व्यवसायी महेश्वर शर्मा से 280 रुपये में एक मन (40 किलो) लकड़ी खरीद की गई थी. इसके लिए लकड़ी व्यवसायी को नकद में भुगतान किया गया था और रसीद भी लिया गया था. रसीद पुलिस विभाग के रिकार्ड में जमा है.

कैसे हुआ खुलासाः पुलिस पर चोरी का आरोप से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने मामले में जांच का आदेश दिया. जांच की जिम्मेदारी डीएसपी को सौंपी गई. लकड़ी दूकान के पास से वीडियो के बारे में पड़ताल किया गया तो पता चला कि वीडियो में पीछे से वाइस ओवर लकड़ी व्यवसायी के बेटे का है. लकड़ी व्यवसायी से जब बेटे के बारे में पूछा गया तो पता चला की व्यवसायी का पुत्र से अनबन चल रहा था. पिता की ओर से पुत्र के खिलाफ पूर्व में ही कुछ मामला भी दर्ज कराया गया था. इसी का बदला लेने के लिए पुलिस के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल किया गया था.

बेगूसराय वायरल वीडियो

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ( Begusarai viral video) में पुलिस की गाड़ी से एक पुलिस वाला रोड साइड में गाड़ी खड़ा कर रात के अंधेरे में लकड़ी लाद रहा है. वह गाड़ी के साइड से लकड़ी उठाकर गाड़ी में रख देता है. ऐसा वह दो से तीन बार करता है. सीसीटीवी के फुटेज में वाइस ओवर के माध्यम से पीछे से एक व्यक्ति पूरे मामले को पुलिस की ओर से लकड़ी चोरी की ( Blame OF Theft On Police) बता रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'

"पुलिस पर लड़की चोरी का आरोप झूठा है. महेश्वर शर्मा एक लकड़ी व्यवसायी है, उसके पुत्र ललित शर्मा की आवाज वीडियो में है. वह आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है और उस पर 4 मामले पहले से दर्ज हैं. पिता और पुत्र में अनबन है. इसलिए पिता और पुलिस को जलील करने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया. गलत तरीके से वीडियो वायरल करने और अन्य लंबित मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी की जा रही है."- योगेंद्र कुमार, बेगूसराय, एसपी

क्या है मामलाः बिहार पुलिस के पास आत्मनिर्भर नाम से फंड होता है. इस फंड के माध्यम से पुलिस लाइन या थाना पर जरूरी सामाग्री खरीद का प्रावधान है. इसी फंड से पुलिस विभाग की ओर से बेहद ठंड को देखते हुए लकड़ी व्यवसायी महेश्वर शर्मा से 280 रुपये में एक मन (40 किलो) लकड़ी खरीद की गई थी. इसके लिए लकड़ी व्यवसायी को नकद में भुगतान किया गया था और रसीद भी लिया गया था. रसीद पुलिस विभाग के रिकार्ड में जमा है.

कैसे हुआ खुलासाः पुलिस पर चोरी का आरोप से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने मामले में जांच का आदेश दिया. जांच की जिम्मेदारी डीएसपी को सौंपी गई. लकड़ी दूकान के पास से वीडियो के बारे में पड़ताल किया गया तो पता चला कि वीडियो में पीछे से वाइस ओवर लकड़ी व्यवसायी के बेटे का है. लकड़ी व्यवसायी से जब बेटे के बारे में पूछा गया तो पता चला की व्यवसायी का पुत्र से अनबन चल रहा था. पिता की ओर से पुत्र के खिलाफ पूर्व में ही कुछ मामला भी दर्ज कराया गया था. इसी का बदला लेने के लिए पुलिस के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.