ETV Bharat / state

Love Story of Kashmiri Girl : आखिरकार एक हो गए लालू और सुमाईरा.. मुस्लिम से हिंदू बनी कश्मीरी लड़की को ससुरालवालों ने अपनाया - कश्मीरी लड़की की लव स्टोरी

बिहार के बेगूसराय के लालू और सुमाईरा की प्रेम कहानी कश्मीर की वादियों में शुरू हुई थी. कुछ दिन बाद दो चाहने वालों के बीच कुछ गलतफहमियां हुईं और दोनों अलग-अलग रहने लगे, लेकिन मोहब्बत कम नहीं हुई. ये बेपनाह प्यार ही था, जिसने सारे गिले-शिकवे भुलाकर दोनों को दोबारा मिलने पर मजबूर कर दिया.

दोबारा एक हुए लालू और सुमाईरा
दोबारा एक हुए लालू और सुमाईरा
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:20 PM IST

पुलिस ने कश्मीरी युवती और उसके प्रेमी से मिलाया

बेगूसरायः पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली एक कश्मीरी लड़की सुमाईरा (Kashmiri Girl married with begusarai boy) और उसकी प्रेम कहानी आखिरकार अपने मुकाम तक पहुंच ही गई. समाज के बुद्धिजीवियों और पुलिस की मदद से यह कामयाबी मिलने पर दोनों बेहद खुश हैं. अपने प्रेमी से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर दूर बेगूसराय पहुंची इस युवती ने प्रेमी के ठुकराए जाने पर अपनी जान देने की कोशिश की थी. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर प्रेमी और उसके परिवार वालों को थाने में बुलाकर दोनों का सुलह कराया. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी अपने घर लौट गए.

ये भी पढ़ेंः Begusarai News: 'लालू' के इश्क में कश्मीरी लड़की मुस्लिम से हिंदू बनी, प्रेमी ने मिलने से किया इनकार तो खाया जहर

लालू से बेपनाह मोहब्बत करती है सुमाईराः जम्मू कश्मीर की वादियों में शुरू हुई एक प्रेम कहानी जो कई दौर से गुजरी और एक दिन नौबत जान देने तक की आ गई. अपने प्रेमी से बेपनाह मोहब्बत और दीवानगी की हद तक चाहने वाली इस लड़की ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिन्दू धर्म को अपना कर पहली अग्नि परीक्षा दी थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही प्रेमी की बेवफाई से परेशान लड़की हजारों किलोमीटर दूर बेगूसराय पहुंची. लेकिन यहां उसे प्रेमी और उसके परिवार वालों ने अपनाने से इंकार कर दिया तो लड़की ने विषैला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. जिसे बाद में सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

मीडिया की सुर्खियों में रही ये प्रेम कहानीः कश्मीरी युवती की इस प्रेम कहानी को मीडिया ने काफी जगह दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बाद में लड़की के प्रेमी और उसके परिवार वालों को बुलाकर आपसी सुलह कराया तो एक प्यार ना सिर्फ तबाह होने से बच गया बल्कि दो जिंदगी भी एक हो गई. इस मामले में लड़के ने बताया कि वह दोनों आपस में प्रेम करते हैं और उनकी प्रेम कहानी फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी. जिसके बाद उसने लड़की से कोर्ट मैरिज की. कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में आर्थिक तंगी के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ तो दोनों अगल रहने लगे.

"शादी के बाद मेरी नौकरी छूट जाने से हम परेशान रहा करते था. इसी बीच लड़की सरौजा गावं में एक प्राइवेट स्कूल में टीचर का काम करने लगी . काम करने के दौरान ही विवाद शुरू हो गया. जिसका अंत एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया. मैं आज भी अपनी पत्नी से से बहुत प्यार करता हूं और उसको अपने साथ ही रखना चाहता हूं. उन दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थीं, जिसके कारण यह सब कुछ हुआ. जिसके लिए समाज के कुछ लोग भी जिम्मेदार हैं, जो यह चाहते थे की हम दोनों खुश ना रहें और मुझे जेल की सजा हो जाए"- लालू सिंह, लड़का

फेसबुक के जरिए हुआ दोनों को प्यारः बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिला के हैदरपुरा थाना क्षेत्र के गुलबर्ग कबीनी के रहने वाली सुमाईरा हनी और बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले लालू सिंह की आपस में तब मुलाकात हुई जब लालू सिंह काम के सिलसिले मे श्री नगर गया था. इसी बीच दोनों के बीच फेसबुक के माध्यम से प्यार हुआ और बाद के दिनों में लालू सिंह ने लड़की के अपेंडिक्स के ऑपरेशन में काफी मदद की इसके बाद लड़की ने यह फैसला कर लिया कि वह अपना जीवन साथी लालू सिंह को ही चुनेगी. पहले दोस्ती और फिर दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि लड़की ने शादी के लिए अपना धर्म तक बदल लिया और अंजलि सिंह बनकर मुस्लिम से हिन्दू बन गई.

दोनों ने की थी कोर्ट मैरिजः इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की और सात महीने तक एक साथ रहे. दोनों ने कुछ वक्त अपने गावं में भी बिताया जहां से विवाद शुरू हुआ. इस बीच लड़की अपने मायका चली गई और बात के दिनों में वो लगातार अपने पति लालू सिंह के साथ रहने के लिए प्रयास करती रही. लेकिन लालू सिंह और उसके परिवार के लोग उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. इसी बीच लड़की शनिवार को बेगूसराय पहुंची और पति की बेवफाई से परेशान होकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई.

लड़की के मां-बाप करते थे मारपीटः की अंजलि सिंह ने बताया था कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी उसके सगे मां-बाप ने मारपीट कर खराब कर दिया था ताकि वों एक दूसरे के साथ न रह सके. इसके बाबजूद अंजलि ने हार नहीं मानी. मीडिया की सुर्खियों में बनी इस प्रेम कहानी के बाद पुलिस सामने आई और पुलिस ने दोनों को मिलाया तो दोनों दोबारा एक हो गए. इस मामले में मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि यह पूरी तरह से परिवारिक विवाद था. जिसे एक सुलहनामा बनवा कर दोनों को अपने घर भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो जाने के कारण ऐसा हुआ था.

"ये एक परिवारिक विवाद था. जिसे सुलझा दिया गया है. लड़का लड़की के बीच कुछ गलतफहमियां थीं, जो अब दूर हो गईं हैं. एक सुलहनामा बनवा कर दोनों को उनके घर भेज दिया गया है". निशित प्रिया, डीएसपी

पुलिस ने कश्मीरी युवती और उसके प्रेमी से मिलाया

बेगूसरायः पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली एक कश्मीरी लड़की सुमाईरा (Kashmiri Girl married with begusarai boy) और उसकी प्रेम कहानी आखिरकार अपने मुकाम तक पहुंच ही गई. समाज के बुद्धिजीवियों और पुलिस की मदद से यह कामयाबी मिलने पर दोनों बेहद खुश हैं. अपने प्रेमी से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर दूर बेगूसराय पहुंची इस युवती ने प्रेमी के ठुकराए जाने पर अपनी जान देने की कोशिश की थी. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर प्रेमी और उसके परिवार वालों को थाने में बुलाकर दोनों का सुलह कराया. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी अपने घर लौट गए.

ये भी पढ़ेंः Begusarai News: 'लालू' के इश्क में कश्मीरी लड़की मुस्लिम से हिंदू बनी, प्रेमी ने मिलने से किया इनकार तो खाया जहर

लालू से बेपनाह मोहब्बत करती है सुमाईराः जम्मू कश्मीर की वादियों में शुरू हुई एक प्रेम कहानी जो कई दौर से गुजरी और एक दिन नौबत जान देने तक की आ गई. अपने प्रेमी से बेपनाह मोहब्बत और दीवानगी की हद तक चाहने वाली इस लड़की ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिन्दू धर्म को अपना कर पहली अग्नि परीक्षा दी थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही प्रेमी की बेवफाई से परेशान लड़की हजारों किलोमीटर दूर बेगूसराय पहुंची. लेकिन यहां उसे प्रेमी और उसके परिवार वालों ने अपनाने से इंकार कर दिया तो लड़की ने विषैला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. जिसे बाद में सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

मीडिया की सुर्खियों में रही ये प्रेम कहानीः कश्मीरी युवती की इस प्रेम कहानी को मीडिया ने काफी जगह दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बाद में लड़की के प्रेमी और उसके परिवार वालों को बुलाकर आपसी सुलह कराया तो एक प्यार ना सिर्फ तबाह होने से बच गया बल्कि दो जिंदगी भी एक हो गई. इस मामले में लड़के ने बताया कि वह दोनों आपस में प्रेम करते हैं और उनकी प्रेम कहानी फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी. जिसके बाद उसने लड़की से कोर्ट मैरिज की. कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में आर्थिक तंगी के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ तो दोनों अगल रहने लगे.

"शादी के बाद मेरी नौकरी छूट जाने से हम परेशान रहा करते था. इसी बीच लड़की सरौजा गावं में एक प्राइवेट स्कूल में टीचर का काम करने लगी . काम करने के दौरान ही विवाद शुरू हो गया. जिसका अंत एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया. मैं आज भी अपनी पत्नी से से बहुत प्यार करता हूं और उसको अपने साथ ही रखना चाहता हूं. उन दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थीं, जिसके कारण यह सब कुछ हुआ. जिसके लिए समाज के कुछ लोग भी जिम्मेदार हैं, जो यह चाहते थे की हम दोनों खुश ना रहें और मुझे जेल की सजा हो जाए"- लालू सिंह, लड़का

फेसबुक के जरिए हुआ दोनों को प्यारः बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिला के हैदरपुरा थाना क्षेत्र के गुलबर्ग कबीनी के रहने वाली सुमाईरा हनी और बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले लालू सिंह की आपस में तब मुलाकात हुई जब लालू सिंह काम के सिलसिले मे श्री नगर गया था. इसी बीच दोनों के बीच फेसबुक के माध्यम से प्यार हुआ और बाद के दिनों में लालू सिंह ने लड़की के अपेंडिक्स के ऑपरेशन में काफी मदद की इसके बाद लड़की ने यह फैसला कर लिया कि वह अपना जीवन साथी लालू सिंह को ही चुनेगी. पहले दोस्ती और फिर दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि लड़की ने शादी के लिए अपना धर्म तक बदल लिया और अंजलि सिंह बनकर मुस्लिम से हिन्दू बन गई.

दोनों ने की थी कोर्ट मैरिजः इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की और सात महीने तक एक साथ रहे. दोनों ने कुछ वक्त अपने गावं में भी बिताया जहां से विवाद शुरू हुआ. इस बीच लड़की अपने मायका चली गई और बात के दिनों में वो लगातार अपने पति लालू सिंह के साथ रहने के लिए प्रयास करती रही. लेकिन लालू सिंह और उसके परिवार के लोग उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. इसी बीच लड़की शनिवार को बेगूसराय पहुंची और पति की बेवफाई से परेशान होकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई.

लड़की के मां-बाप करते थे मारपीटः की अंजलि सिंह ने बताया था कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी उसके सगे मां-बाप ने मारपीट कर खराब कर दिया था ताकि वों एक दूसरे के साथ न रह सके. इसके बाबजूद अंजलि ने हार नहीं मानी. मीडिया की सुर्खियों में बनी इस प्रेम कहानी के बाद पुलिस सामने आई और पुलिस ने दोनों को मिलाया तो दोनों दोबारा एक हो गए. इस मामले में मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि यह पूरी तरह से परिवारिक विवाद था. जिसे एक सुलहनामा बनवा कर दोनों को अपने घर भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो जाने के कारण ऐसा हुआ था.

"ये एक परिवारिक विवाद था. जिसे सुलझा दिया गया है. लड़का लड़की के बीच कुछ गलतफहमियां थीं, जो अब दूर हो गईं हैं. एक सुलहनामा बनवा कर दोनों को उनके घर भेज दिया गया है". निशित प्रिया, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.