बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय पुलिस (Begusarai Police) ने कपड़ा व्यवसायी हत्या (Murder Case in Begusarai) मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार सुनील कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने 31 अक्टूबर की शाम बछवाड़ा थाना क्षेत्र के राजापुर फतेहा चौक के पास घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, नौ कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में बिरनी के काटने से बच्चे की मौत, खेलने के दौरान बच्चों ने छत्ते में मारा था ढेला
पिता ने दर्ज कराया था हत्या का मामला : बेगूसराय एसपी ने बताया कि मृतक के पिता उपेन्द्र यादव ने हत्या का मामला दर्ज कर कराया था. इस कांड के खुलासा के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टिम का गठन किया गया. जिसमें पुलिस निरीक्षक तेघड़ा, राजीव कुमार लाल, अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा थाना, अरबिन्द कुमार सुमन, बछवाड़ा थाना, सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना एवं जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया.
अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी : इस हत्याकांड में संलिप्त फतेहा बछवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी फतेहा निवासी स्व.अजय कुमार चौधरी के पुत्र रोशन कुमार उर्फ राणा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव के मुन्ना चौधरी के पुत्र रॉकिन्स कुमार उर्फ बटा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव के कौशल किशोर चौधरी के पुत्र जयमंगल कुमार चौधरी. समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतली गांव के गोविंद झा के पुत्र दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपनी संलिप्तता इस हत्याकांड में स्वीकार किया गया है.
" पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, नौ जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पूर्व में पेट्रोल नहीं देने के कारण उत्पन्न विवाद में मृतक के पिता ने बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी विवाद में बदले की भावना को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था ." -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढ़ें : साइको किलर ने होमगार्ड जवान की ली थी जान, जांच के लिए रोकते ही मार दी थी गोली