बेगूसराय: जिले के बलिया थाने की पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी अंगद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया बाजार में कुछ अपराधी किराए का मकान में रहकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी कर कुख्यात अपराधी अंगद यादव को गिरफ्तार किया गया.
कई मामलों में है नामजद
पुलिस के अनुसार अंगद यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. अंगद यादव गोलीबारी और अन्य कई संगीन वारदातों में भी नामजद रहा है. हाल-फिलहाल में वह तस्करी करता था. बता दें कि अंगद यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.