बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी ने अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन बरौनी रिफाइनरी के टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में किया गया. इस मौके पर रिटायर्ड कर्मियों को खेल क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने और 75 वर्ष से वरिष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
रिफाइनरी के बढ़ते कदम पर चर्चा
बरौनी रिफाइनरी के जुबली हॉल में हुए कार्यक्रम आयोजन में रिफाइनरी के बढ़ते कदम पर चर्चा किया गया. चर्चा में बताया गया कि 1964 में स्थापित बरौनी रिफायनरी पिछले 60 वर्षो से प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा है. 60 वर्षों में बरौनी रिफाइनरी ने एक मिलियन टन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 9 मिलियन टन तक करने जा रही है. इस मौके पर भारी संख्या में अधिकारी और रिफाइनरी कर्मचारी मौजूद रहे.
अपनी परंपरा का निर्वाह किया
बरौनी रिफाइनरी की आईडी शुक्ला मिस्त्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बरौनी रिफायनरी लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी कर्मियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती है और आगे भी रहेगी. वहीं मौके पर बरौनी रिफाइनरी के रिटायर्ड कर्मी खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिफाइनरी कर्मी और 75 वर्ष पूरा करने वाले वरिष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित कर अपनी परंपरा का भी निर्वाह किया.