बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में युवक की सड़क हादसे में मौत (Road Accident In begusarai) हो गई है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवक बैंक में सफाई कर्मचारी के रुप में कार्यरत था.
ये भी पढ़ेंः Road Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका
ट्रक ने बैंक सफाईकर्मी को कुचला: बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र (town police station) में हर हर महादेव चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल से अपने ड्यूटी जा रहे धर्मवीर नामक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मवीर शहर के एक बैंक में साफ-सफाई का काम करता था. वह घर से साइकिल लेकर अपने ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. उसी समय हर-हर महादेव चौक के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. ट्रक की चपेट में आने से धर्मवीर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए धर्मवीर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.