बेगूसराय: बखरी में पिछले महीने एक घर में डकैती हुई थी. इस कांड में फरार चल रहे आरोपी को छौड़ाही पुलिस ने सावंत पंचायत से गिरफ्तार कर बखरी पुलिस को हवाले कर दिया.
पढ़ें: बेगूसराय में जेल के एम्बुलेंस ड्राइवर की निर्मम हत्या, बदमाशों ने नस काटकर पिलाया एसिड
बखरी में हुआ था कांड, फरार आरोपी गिरफ्तार
बेगूसराय में एक तरफ अपराधी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस शिकंजा कसने में जुटी हुई है. एक बार फिर से छौड़ाही पुलिस ने डकैती की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी को बखरी पुलिस को किया हवाले
इस दौरान बीती रात सावंत पंचायत में छौड़ाही पुलिस ने सूत्रों के दिए जानकारी के आधार पर छापामारी करते हुए कमल किशोर उर्फ मंगल को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद बखरी पुलिस के हवाले किया.
पढे़ं: साइकिल सवार ने ऑटो चालक को पीटा, सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
बखरी पुलिस कार्रवाई में जुटी
छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया "बखरी पुलिस उक्त आरोपी को दबोचने के लिए लगातार संपर्क में थी. जिसके बाद गिरफ्तार कर बखरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. बखरी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है."