ETV Bharat / state

बेगूसराय : इन लोगों का नसीब है 8 सालों से गंदगी में रहना, छठ को लेकर हैं परेशान - बेगूसराय में वार्ड नंबर 36 में फैली गंदगी

निश्चित रूप से नगर निगम की तस्वीर चौंकाने वाली है. छठ पर्व के पहले अगर यहां साफ-सफाई नहीं की गई तो आम जनों का आक्रोश नगर निगम को झेलना पड़ सकता है.

गंदगी से परेशान लोग
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 1:10 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेहतर नगर निगम का का दावा करने वाले बेगूसराय नगर निगम की सफलता ग्राउंड जीरो पर टांय-टांय फिस है. पर्व त्योहार के मौसम में बजबजाती गंदगी और नालों से निकला पानी कई मोहल्ले की पहचान बन गई है. हम बात कर रहें हैं वार्ड नंबर 36 की. जहां 400 आबादी बीते आठ साल से गंदगी के अंबार में अपनी जिंदगी गुजार रही है.

गंदगी से परेशान हैं लोग
लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार की पहचान है. ऐसे में इस अवसर पर दूरदराज से लोग बिहार पहुंचते हैं. इस पर्व को काफी निष्ठा और श्रद्धा से मनाया जाता है. लेकिन बात अगर बेगूसराय नगर निगम के इलाके की करें तो कचरे का अंबार और नालियों से निकला पानी यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है.

गंदगी का अंबार और जानकारी देते स्थानीय लोग

वार्ड संख्या 36 की हालत बदतर
वैसे तो कमोबेश नगर निगम के आधे से ज्यादा वार्डों की स्थिति गंदगी और कचरा को लेकर एक जैसी है. लेकिन वार्ड संख्या 36 के लोग नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से एक ही सवाल करते हैं कि आखिर उनकी खता क्या है? किस जुर्म की सजा होने दी जा रहे है. क्योंकि बीते 8 साल से इस मोहल्ले के लोग नाली के गंदे पानी से घिरे हुए हैं. कचरे के ढेर और नाली के पानी से होकर गुजरना इनकी नियति बन गई है.

begusarai
मुहल्ले में लगा पानी

सफाई के लिए लगाई गई गुहार
इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम, डीएम, मंत्री, विधायक सभी के पास मोहल्ले के लोग मदद मांगने गए. लेकिन सिर्फ आश्वासन देखकर इन्हें विदा कर दिया जाता है. मोहल्ले के प्रबुद्ध लोग और महिलाओं का कहना है कि सालों भर किसी तरह कट जाता है. लेकिन छठ के दौरान पूजा के लिए श्रद्धा और स्वच्छता की आवश्यकता होती है. जिस तरीके से मोहल्ले में हालात पैदा हो गए हैं, वैसे में छठ पर्व मनाने में नाकों चने चबाने पड़ेंगे.

begusarai
सड़क पर फैली गंदगी

एसडीएम ने दिया सफाई का आश्वासन
स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन पर भेदभाव और लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही अविलंब इस समस्या को दूर करने की मांग कर रहे हैं. जब इस मामले पर एसडीएम संजीव चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने अविलंब इस समस्या के निदान का भरोसा दिया.

begusarai
गंदगी के अंबार पर खड़े लोग

बेगूसरायः बिहार के बेहतर नगर निगम का का दावा करने वाले बेगूसराय नगर निगम की सफलता ग्राउंड जीरो पर टांय-टांय फिस है. पर्व त्योहार के मौसम में बजबजाती गंदगी और नालों से निकला पानी कई मोहल्ले की पहचान बन गई है. हम बात कर रहें हैं वार्ड नंबर 36 की. जहां 400 आबादी बीते आठ साल से गंदगी के अंबार में अपनी जिंदगी गुजार रही है.

गंदगी से परेशान हैं लोग
लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार की पहचान है. ऐसे में इस अवसर पर दूरदराज से लोग बिहार पहुंचते हैं. इस पर्व को काफी निष्ठा और श्रद्धा से मनाया जाता है. लेकिन बात अगर बेगूसराय नगर निगम के इलाके की करें तो कचरे का अंबार और नालियों से निकला पानी यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है.

गंदगी का अंबार और जानकारी देते स्थानीय लोग

वार्ड संख्या 36 की हालत बदतर
वैसे तो कमोबेश नगर निगम के आधे से ज्यादा वार्डों की स्थिति गंदगी और कचरा को लेकर एक जैसी है. लेकिन वार्ड संख्या 36 के लोग नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से एक ही सवाल करते हैं कि आखिर उनकी खता क्या है? किस जुर्म की सजा होने दी जा रहे है. क्योंकि बीते 8 साल से इस मोहल्ले के लोग नाली के गंदे पानी से घिरे हुए हैं. कचरे के ढेर और नाली के पानी से होकर गुजरना इनकी नियति बन गई है.

begusarai
मुहल्ले में लगा पानी

सफाई के लिए लगाई गई गुहार
इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम, डीएम, मंत्री, विधायक सभी के पास मोहल्ले के लोग मदद मांगने गए. लेकिन सिर्फ आश्वासन देखकर इन्हें विदा कर दिया जाता है. मोहल्ले के प्रबुद्ध लोग और महिलाओं का कहना है कि सालों भर किसी तरह कट जाता है. लेकिन छठ के दौरान पूजा के लिए श्रद्धा और स्वच्छता की आवश्यकता होती है. जिस तरीके से मोहल्ले में हालात पैदा हो गए हैं, वैसे में छठ पर्व मनाने में नाकों चने चबाने पड़ेंगे.

begusarai
सड़क पर फैली गंदगी

एसडीएम ने दिया सफाई का आश्वासन
स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन पर भेदभाव और लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही अविलंब इस समस्या को दूर करने की मांग कर रहे हैं. जब इस मामले पर एसडीएम संजीव चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने अविलंब इस समस्या के निदान का भरोसा दिया.

begusarai
गंदगी के अंबार पर खड़े लोग
Intro:एंकर- बिहार के बेहतर नगर निगम का दावा करने वाले बेगूसराय नगर निगम की सफलता ग्राउंड जीरो पर टाँय टाँय फीस साबित हुई है।पर्व त्योहार के मौसम में बजबजाती गंदगी और नालों से निकला पानी कई मोहल्ले की पहचान बन गई है। वार्ड 36 की बात करें तो यहां 400 की आबादी बीते आठ साल से एक तरह से कहें तो जल कैदी की तरह जीवन यापन कर रहे हैं ।
एक रिपोर्ट।


Body:vo- लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार की पहचान है ऐसे में इस अवसर पर दूरदराज से लोग बिहार पहुंचते हैं और इस पर्व को काफी निष्ठा और श्रद्धा से मनाया जाता है ,लेकिन बात बेगूसराय नगर निगम के इलाके की करें तो कचरे का अंबार और नालियों से निकला पानी यहां के बड़े तबके के लिए गले की हड्डी बन गई है। वैसे तो कमोबेश आधे से ज्यादा नगर निगम के वार्डों की स्थिति गंदगी और कचरा को लेकर एक जैसी है लेकिन वार्ड संख्या 36 के लोग नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से एक ही सवाल करते हैं कि आखिर उनका उनकी खता क्या है?

किस जुर्म की सजा होने दी जा रहे हैं क्योंकि बीते 8 साल से इस मोहल्ले के लोग नाली के गंदे पानी से घिरे हुए हैं और कचरे के ढेर और नाली के पानी से होकर गुजरना इनकी नियति बन गई है। इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम, डीएम ,मंत्री, विधायक सभी के पास मोहल्ले के लोग मदद मांगने गए लेकिन सिर्फ आश्वासन देखकर इन्हें विदा कर दिया जाता है। मोहल्ले के जितने प्रबुद्ध लोग हैं या महिलाएं हैं उनका कहना है की आम दिन तो सालों भर किसी तरह व्यतीत हो ही जाता है लेकिन लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान पूजा के लिए श्रद्धा और स्वच्छता की आवश्यकता होती है और जिस तरीके से मोहल्ले में हालात पैदा हो गए हैं वैसे वैसे में छठ पर्व मनाने में नाकों चने चबाने पड़ेंगे ।लोगो ने कहा इसी नाली के पानी से होकर गुजारना पड़ता है। ईटीवी भारत की टीम ने नगर निगम के वार्ड संख्या 36 का दौरा किया तथा स्थानीय मोहल्ले के कुछ लोगों से बातचीत की जिसमें स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन पर भेदभाव और लापरवाही का आरोप लगाया है तथा अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वन टू वन विथ
धनिक लाल दास
मधुवाला वर्मा
रंजना देवी
आयशा खातून
(सभी स्थानीय)
vo वही ईटीवी भारत द्ववारा जानकारी दिए जाने पर सदर एसडीएम ने अविलंब इस समस्या के निदान का भड़ोसा दिया ।
बाइट-संजीव चौधरी, एसडीएम


Conclusion:fvo निश्चित रूप से नगर निगम की तस्वीर चौंकाने वाली है और छठ पर्व के पहले अगर यहां साफ-सफाई नहीं की गई तो आम जनों का आक्रोश नगर निगम को झेलना पड़ सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.