बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में सड़कों पर सीवरेज के कारण जिला प्रशासन, नगर निगम और नेताओं की किरकिरी हो रही है. पूरे जिले के सड़कों पर पानी जमने की समस्या से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है. सीवरेज के कारण जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन पर लोगों का ध्यान जाना लाजिमी है. हाल यह है कि शहर की सड़कों की सूरत ऐसी है कि "गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढा" यह पता लगा पाना मुश्किल है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती के बावजूद भी सड़क निर्माण मंद गति ( Road Construction In Begusarai) से चल रहा है. कंपनी के द्वारा बीच सड़क में पाइप बिछाने के नाम पर बड़े-बड़े गड्ढे स्थानीय लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं. इसी कारण प्रतिदिन कहीं भी सड़कों पर हादसे भी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सारण में सड़क पर मिला अधेड़ का शव, अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार
20 फीट गड्ढे में गिरा साइकिल सवार : बेगूसराय के विश्वनाथ नगर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हुआ, जब सीवरेज के नाम पर खोदे गए तकरीबन 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे में साइकिल सवार युवक साइकिल समेत गड्ढे में गिर गया. इस दौरान उसे गड्ढे में गिरते देख मौजूद लोगों की सांसें अटक गई. लोगों में अफरातफरी मच गयी. नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर मोहल्ले की इस घटना के बाद लड़के को गड्ढे से रेस्क्यू करने की गति तेज हो गई. स्थानीय लोगों ने अपने साहस का परिचय देते हुए उस युवक को कड़ी मशक्कत के बाद गहरे गड्ढे से रस्सी के सहारे बाहर निकाला तो लोगों की जान में जान आई. जब युवक गड्ढे से बाहर निकला तो लोगों को उसने अपना नाम सन्नी बताया. वो खुद को मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी का रहने वाला बताया हैं.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में कार सवार शिक्षिका की मौत, 4 बच्चों समेत 5 लोग घायल
हादसे से स्थानीय लोगों में नाराजगी : इस घटना से स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी देखी गई. मौजूद लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि तकरीबन एक महीने से सड़क मरम्मती के नाम पर यह हाल बना कर कम्पनी वालों ने रख दिया है. जिला प्रशासन सड़क के निर्माण के लिए टेंडर लेने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. निर्धारित समय के अंदर यह काम पूरा हो भी पाएगा या नहीं, इस बात पर भी संशय बना हुआ है. वही जगह जगह गड्ढे के कारण ऐसी घटना आम बात बन गई है. नगर निगम बेगूसराय हो या जिला प्रशासन बेगूसराय किसी का भी इस मामले पर कोई ध्यान नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP