बेगूसराय: जिले में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. 15 दिनों तक चलने वाले इस पखवाड़े में जिले के कुल 2,79,531 परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- IGNOU ने लॉन्च किए 5 नए एजुकेशन प्रोग्राम, दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी
गोल्डन कार्ड का होगा वितरण
आयुष्मान पखवाड़ा को लेकर जिले के कारगिल विजय भवन में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया जिले में कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 3,88,063 है. इसमें से 1,08,532 का गोल्डन कार्ड पूर्व में भी बनाया जा चुका है. हालांकि इन 15 दिनों में 2,79,351 परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाने के बाद वितरण किया जाएगा.
लाभार्थियों की सूची कराई गई उपलब्ध
इसके अलावा डीएम ने कहा कि आयुष्मान पखवाड़ा को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से पंचायती राज प्रतिनिधि, आशा और जीविका के ग्राम संगठन प्रतिनिधि को लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई है. जिनके पास गोल्डन कार्ड नहीं है, उसका गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा.
![Ayushman Pakhwara organized in Begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-beg-01-aayushmaan-viz-byte-10004_15022021155112_1502f_1613384472_452.jpg)
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर आंनद कुमार शर्मा, डीआईओ डॉक्टर हरेराम कुमार, डीपीएम शैलेश चंद्रा, अनुश्रवण पदाधिकारी राजन सिन्हा, आयुष्मान जिला समन्वयक प्रभात कुमार सहित कई कर्मी मौजूद रहे.