बेगूसराय: जिले में ऑटो चालक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि पुलिस और रंगदारों की गठजोड़ से उनसे अवैध वसूली की जा रही है. इसके साथ ही बैरियर भी मनमाना वसूला जा रहा है. इन ऑटो चालकों की मांग है कि सरकार उन्हें लॉकडाउन भत्ता के रूप में साढ़े सात हजार रुपये दे, जिससे हालत में सुधार हो सकें.
ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो चालकों से अवैध उगाही और बैरियर के रूप में मनमानी रुपये वसूली करने के मामले में ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इसके बाबजूद भी इनकी मांगो पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. वहीं नाराज ऑटो चालकों ने आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है. ऑटो चालकों का आरोप है कि इनके लिए पड़ाव की कोई व्यवस्था नहीं है और इसके बावजूद भी बैरियर की वसूली की जा रही है.
बस स्टैंड में जगह की मांग
ऑटो चालकों का कहना है कि नियम के हिसाब से ऑटो चालकों को भी बस स्टैंड में जगह मिलनी चाहिए. इसके बाद बैरियर की वसूली की जानी चाहिए थी. इतना ही नहीं चालकों से 6 रुपये की जगह 15 रुपये बैरियर का लिया जा रहा है. इनका आरोप है कि रंगदार उनसे जगह-जगह 10 से 15 रुपये वसूली करते है. इनका कहना है कि अगर जिला प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे लोग भुख हड़ताल करेंगे.
आंदोलन करने की कही बात
इस संगठन से जुड़े नेताओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालक की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इसके साथ ही रंगदारी और बैरियर की अवैध वसूली का मार भी इन्हें झेलना पड़ रहा है. इनका कहना है कि बैरियर के पैसे से ऑटो स्टैंड बने. इसके साथ ही शौचालय और अन्य व्यवस्था मुहैया कराई जाए. भाकपा माले का कहना है कि वे उनके साथ है और इस आंदोलन को आगे तक आएंगे.
बेगूसराय: अवैध वसूली और रंगदारी के विरोध में ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन - बेगूसराय समाचार
जिले में ऑटो चालकों ने अवैध वसूली और अन्य मामलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. ऑटो चालकों की मांग है कि उन्हें भी बस स्टैंड में जगह मिलनी चाहिए. वहीं ऑटो चालकों का कहना है कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो, भूख हड़ताल करने पर विवश होंगे.
बेगूसराय: जिले में ऑटो चालक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि पुलिस और रंगदारों की गठजोड़ से उनसे अवैध वसूली की जा रही है. इसके साथ ही बैरियर भी मनमाना वसूला जा रहा है. इन ऑटो चालकों की मांग है कि सरकार उन्हें लॉकडाउन भत्ता के रूप में साढ़े सात हजार रुपये दे, जिससे हालत में सुधार हो सकें.
ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो चालकों से अवैध उगाही और बैरियर के रूप में मनमानी रुपये वसूली करने के मामले में ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इसके बाबजूद भी इनकी मांगो पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. वहीं नाराज ऑटो चालकों ने आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है. ऑटो चालकों का आरोप है कि इनके लिए पड़ाव की कोई व्यवस्था नहीं है और इसके बावजूद भी बैरियर की वसूली की जा रही है.
बस स्टैंड में जगह की मांग
ऑटो चालकों का कहना है कि नियम के हिसाब से ऑटो चालकों को भी बस स्टैंड में जगह मिलनी चाहिए. इसके बाद बैरियर की वसूली की जानी चाहिए थी. इतना ही नहीं चालकों से 6 रुपये की जगह 15 रुपये बैरियर का लिया जा रहा है. इनका आरोप है कि रंगदार उनसे जगह-जगह 10 से 15 रुपये वसूली करते है. इनका कहना है कि अगर जिला प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे लोग भुख हड़ताल करेंगे.
आंदोलन करने की कही बात
इस संगठन से जुड़े नेताओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालक की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इसके साथ ही रंगदारी और बैरियर की अवैध वसूली का मार भी इन्हें झेलना पड़ रहा है. इनका कहना है कि बैरियर के पैसे से ऑटो स्टैंड बने. इसके साथ ही शौचालय और अन्य व्यवस्था मुहैया कराई जाए. भाकपा माले का कहना है कि वे उनके साथ है और इस आंदोलन को आगे तक आएंगे.