बेगूसरायः बेगूसराय में एक बार फिर बैंक में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. इस घटना में चोर सेफ का लॉक नहीं तोड़ सके. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक भगवानपुर शाखा की है. जब लॉक नहीं टूटा तो चोर भाग गए.
खिड़की से घुसे थे चोर
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम शाखा प्रबंधक के साथ सभी स्टाफ बैंंक को बंद कर चले गए थे. शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी थी. सोमवार को जब बैंककर्मी पहुंचे तो पीछे की खिड़की खुली हुई थी. वहां बदमाशों द्वारा सभी सेफ के लॉक को तोड़ने के प्रयास का सबूत मिला.
थाने को दी गई सूचना
घटना की सूचना थाना को दी गई. जिसके बाद भगवानपुर थाना की पुलिस एवं बैंक कर्मी सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.