बेगूसराय: छौराही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमारी के वार्ड संख्या 4 में अवस्थित राम जानकी ठाकुरबारी से शुक्रवार की देर रात चोरों ने राम लक्ष्मण और सीता के अष्ट धातु की मूर्ति की चोरी कर ली. मूर्ति की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक 40 साल पहले इस मूर्ति को ठाकुरबारी में स्थापित किया गया था.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने पर बुखार और सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कौन सी दवाई होती है असरदार
मूर्ति की कीमत लगभग 5 लाख
बताया जा रहा है कि तीनों मूर्ति का वजन तकरीबन 75 किलो के करीब है. पुलिस के मुताबिक इसका मूल्य लगभग 5 लाख के करीब है. मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरबारी के महंत रामबालक दास ठाकुरबारी में ही सोए थे. लेकिन उनको चोरी की भनक नहीं लग पाई. ग्रामीणों के मुताबिक घटना की जानकारी तब हुई, जब सुबह साफ सफाई के लिए गांव के बच्चे वहां पहुंचे.
जांच में जुटी पुलिस
बच्चों ने देखा कि तीनों मूर्ति गायब है. जिसके बाद इसकी सूचना महंत को दी गई. घटना की सूचना पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है. पुजारी ने बताया कि गेट में ताला लगाया गया था. लेकिन मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था.