बेगूसराय: जिले के नव पदस्थापित जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पूर्व जिलाधिकारी राहुल कुमार से पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर बड़ी तादाद में जिले के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान दोनों ही जिलाधिकारी ने एक दूसरे को फुल बुके देकर स्वागत किया और हार्दिक बधाई दी.
2012 बैच के आईएएस हैं अरविंद कुमार वर्मा
अरविंद कुमार वर्मा 2012 बैच के आईएएस हैं. अरविंद कुमार वर्मा बक्सर में भी डीएम रह चुके हैं. जो बाद में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक हुए. इसके पूर्व अरविंद कुमार वर्मा आईआरएस कंप्लीट कर एक साल तक मुंबई में असिस्टेंट कमिश्नर भी रह चुके हैं. जिले के नए डीएम इंजीनियरिंग के छात्र भी रहे चुके हैं और आईआईटी कानपुर से मेक्निकल में बी टेक की डिग्री भी हासिल की है. वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने आईएस जीवन की शुरुआत दानापुर से की. दानापुर में उनकी पहली पोस्टिंग अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में हुई थी. जहां पर एसडीओ के रूप में एक साल की सेवा देने के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर का डीडीसी बनाया गया.
शानदार रहा है राहुल कुमार का अब तक काम
राहुल कुमार सबसे पहले गोपालगंज के डीएम रहते हुए सुर्खियों मे आए थे. जब उन्होंने रात्रि चौपाल का कॉंसेप्ट लाया था. इनका मानना है कि दिन में अक्सर लोग काम में या मजदूरी करने चले जाते हैं. इसलिए शाम में या रात में जब सभी लोग निश्चिंत होकर मिलते हैं. उस समय चौपाल लगा कर गांव के विकास की बात हो सकती है. राहुल कुमार कि पहचान काम करने वालें जिलाधिकारी के तौर पर होती है. बता दें कि राहुल कुमार को पूर्णिया का जिलाधिकारी बनाया गया है.