बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के आरोग्य रक्षक अभियान का प्रथम चरण संपन्न हो गया. इसके बाद आज मिथिला विश्वविद्यालय का अनुभव एवं सुझाव बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास, प्रांतीय संगठन मंत्री सुग्रीव और प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय उपस्थित थे. इस मौके पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने कहा कि आगामी 9 जुलाई से पूरे बिहार में मिशन आरोग्य संजीवनी (arogya sanjeevani abhiyan) के तहत 11 लाख पौधा लगाएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार अनलॉक: नहीं बदली प्रवासी श्रमिकों की किस्मत, पलायन के दौरान वसूला जा रहा मनमाना किराया
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संपूर्ण आयोग रक्षक अभियान के दौरान अच्छे एवं बुरे दोनों अनुभवों से गुजरा. ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश आबादी हमारे कार्यों में सहयोग किया. कुछ लोग मेडिकल साइंस की पर्याप्त जानकारी के अभाव के कारण भ्रम के शिकार हो गए. जिसे दूर करने का विद्यार्थी परिषद भरपूर प्रयास कर रही है.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस समय पूरे बिहार में सबसे अधिक तापमान बेगूसराय जिले का था, उस दौर में परिषद के कार्यकर्ता पीपीई कीट में बेगूसराय के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे थे. इस अभियान में कार्य करने वाले सभी आरोग्य रक्षकों को आगामी 9 जुलाई को सेवा कार्य के लिए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा एवं उन्हें विद्यार्थी परिषद की मुख्यधारा में कार्य करने के लिए टास्क भी दिया जाएगा.