बेगूसरायः पीडीएस दुकानदार से नाराज महिलाओं ने बरौनी अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी संजीत सुमन को घंटों बंधक बना लिया. अंचलाधिकारी डीलर के विरूद्ध जांच करने आए थे और लेकिन पूरी जांच किए बिना ही वापस लौट रहे थे, जिससे मौके पर मौजूद महिलाएं भड़क गईं.
डीलर के विरुद्ध अनाज कम देने की शिकायत
दरअसल बेगूसराय जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती गांव में स्थानीय डीलर के विरुद्ध लाभार्थियों ने अनाज कम देने की शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में जांच करने पहुंचे प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सह सीओ बरौनी संजीत सुमन को ग्रामीणों ने 3 घण्टे तक बंधक बनाकर गांव में ही रोके रखा. पदाधिकारी ने जब पीड़ितों से उनकी शिकायत सुनी, तब जाकर लोगों ने उन्हें जाने दिया.
तुरंत कार्रवाई की बात पर अड़ी थीं महिलाएं
लोगों का आरोप है कि उक्त पदाधिकारी जब जांच करने पहुंचे तो कुछ लोगों से पूछताछ कर जाने लगे. लोगों की मांग थी कि पदाधिकारी गाड़ी से उतरकर शिकायतकर्ता से उनकी शिकायत सुने. वहीं, सीओ ने कहा कि शिकायतकर्ता से उनकी शिकायत सुनी गई है. जांच रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को सौंपा जाएगा. लेकिन लोग अभी मौके पर ही कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. जो सम्भव नहीं है. इसी बात को लेकर बाद विवाद होता रहा.
ये भी पढ़ेंः बिहार में वज्रपात से 83 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख
अंचलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का पूरा आश्वासन
आखिर में जांच करने आए सीओ ने गाड़ी से उतरकर शिकायतकर्ता से उनकी शिकायत फिर से सुनी. तब जाकर लोगों ने उन्हें जाने दिया. लोगों का आरोप है कि जिस डीलर के विरुद्ध शिकायत की गई है, वह हम लोगों को यूनिट से कम अनाज देता है. शिकायत करने पर गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करता है. बहरहाल महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए अंचलाधिकारी ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया. जिसके बाद ही उन्हें वहां से जाने की इजाजत मिली.