बेगूसराय: जिला सहित पूरे प्रदेश में मंगलवार को अनंत पूजा मनाई जा रही है. इसी कड़ी में चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भक्तों ने भगवान विष्णु की पूजा कर 14 गांठों वाला धागा अपनी-अपनी भुजाओं में बांधा.
हालांकि कोरोना महामारी का असर इस पर्व पर भी देखने को मिला. जहां प्रत्येक साल लोग मंदिरों में जुटकर सामुहिक पूजा करते थे. वहीं, कोरोना काल में भक्त ने अपने-अपने घरों में ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं. कुछ मोहल्लों में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अनंत कथा भी सुनी. जहां आचार्य ने अनंत चतुर्दशी की विस्तृत कथा सुनाई.
मनोकामनाएं होती है पूरी
आचार्य विजय शंकर पाठक ने अनंत पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि अनंत चतुर्दशी पर्व का उल्लेख महाभारत में मिलता है. इस पूजा को पांडवों ने जंगल में रह कर किया था. इस पूजा के करने से घरो में सुख-शांति की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.