ETV Bharat / state

हिरासत में लिए गए बुजुर्ग की थाने में मौत, इलाके में तनाव का माहौल - bihar police

बिहार के बेगूसराय में मारपीट के दौरान घायल वृद्ध की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिना बताए बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया.

बेगूसराय का मामला
बेगूसराय का मामला
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 4:35 PM IST

बेगूसराय: जिले के फफौत गांव में दो सहोदर भाई में हुई मारपीट के मामले में खोदावंदपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक घायल बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के मामले को छिपाने के लिए पुलिसकर्मियों ने थाने के गेट को बंद कर दिया.

दोनों पीड़ित पक्षों के मुताबिक. बुजुर्ग की मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को नहीं दी. परिजनों के मुताबिक खोदावंदपुर थाना पुलिस ने बीती रात दीप नारायण महतो को बिना हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में ही दीप नारायण की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी सूचना के उन्हें हिरासत में ले लिया था.

वहीं, पुलिस हिरासत में अचानक दीप नारायण महतो की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करके थाना भेज दिया. लेकिन कुछ ही घंटे के बाद दीप नारायण ने दम तोड़ दिया. लिहाजा, पुलिस उसके शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल ले गई.

मृतक के परिजनों में मचा है कोहराम
दीप नारायण महतो की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी चंपा देवी, दोनों पुत्र रामबालक महतो और हरेराम महतो के अलावा मृतक के चारों विवाहित पुत्रियां ललिता देवी, निर्मला देवी, रामकुमारी एवं विजय लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है.

संभावित खतरे को भांप पुलिस प्रशासन चौकस
किसी भी संभावित खतरे को भांप कर पुलिस प्रशासन चौकस है. एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार खोदावंदपुर थाना में कैंप कर रहे हैं. थाना का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चेरिया बरियारपुर, छौड़ाही ओपी एवं मंझौल ओपी पुलिस को बुला लिया गया है.

बेगूसराय: जिले के फफौत गांव में दो सहोदर भाई में हुई मारपीट के मामले में खोदावंदपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक घायल बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के मामले को छिपाने के लिए पुलिसकर्मियों ने थाने के गेट को बंद कर दिया.

दोनों पीड़ित पक्षों के मुताबिक. बुजुर्ग की मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को नहीं दी. परिजनों के मुताबिक खोदावंदपुर थाना पुलिस ने बीती रात दीप नारायण महतो को बिना हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में ही दीप नारायण की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी सूचना के उन्हें हिरासत में ले लिया था.

वहीं, पुलिस हिरासत में अचानक दीप नारायण महतो की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करके थाना भेज दिया. लेकिन कुछ ही घंटे के बाद दीप नारायण ने दम तोड़ दिया. लिहाजा, पुलिस उसके शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल ले गई.

मृतक के परिजनों में मचा है कोहराम
दीप नारायण महतो की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी चंपा देवी, दोनों पुत्र रामबालक महतो और हरेराम महतो के अलावा मृतक के चारों विवाहित पुत्रियां ललिता देवी, निर्मला देवी, रामकुमारी एवं विजय लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है.

संभावित खतरे को भांप पुलिस प्रशासन चौकस
किसी भी संभावित खतरे को भांप कर पुलिस प्रशासन चौकस है. एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार खोदावंदपुर थाना में कैंप कर रहे हैं. थाना का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चेरिया बरियारपुर, छौड़ाही ओपी एवं मंझौल ओपी पुलिस को बुला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.