बेगूसराय: जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से हड़ताली चौक पर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में देशभर के 200 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की अनेदेखी की जा रही है. साथ ही घोषित राहत पैकेज में किसानों की मूल समस्याओं पर भी सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. ऐसे में अनदेखी के खिलाफ संगठनों ने प्रदर्शन किया है.
किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
कोरोना महामारी और लगातार चल रहे लॉकडाउन की स्थिति में किसानों और आम जनता की मुसीबतों का हल निकालने में सरकार की विफलता का आरोप लगाकर ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार की ओर से देश की कुल शक्ति का 50 प्रतिशत खेत मजदूरों और किसानों को पर्याप्त राहत प्रदान करने का काम नहीं किया गया. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं ने राहत पैकेज में किसानों की अनदेखी का आरोप भी लगाया.
बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग
वहीं, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार किसान और खेत मजदूर के सभी कर्ज को माफ करें. साथ ही साथ सरकार किसानों से कृषि उत्पादन अनाज, दूध, सब्जी, फल, और मक्का समेत बर्बाद होने वाले सभी फसलों को सी-2 के आधार पर लागत का डेढ़ गुना दाम देकर खरीदे. इसके अलावा सरकार किसानों को बारिश, तूफान और ओला से नष्ट हुए फसलों पर सरकार 15 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे. साथ ही संघर्ष समन्वय समिति की मांग है कि किसानों को लॉकडाउन में नष्ट हुए फसल के नुकसान पर सरकार 10 हजार का सहयोग प्रदान करें.