बेगूसराय: वैशाली में युवती को जिंदा जलाने के मामले में न्याय दिलाने के लिए एआईएसएफ के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. और दोषियों को फांसी देने की मागं की है. साथ ही नीतीश सरकार पर दुष्कर्मियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया.
बिहार एआईएसएफ के ज्वाइंट सेक्रेटरी शंभू देवा ने कहा कि घटना के 18 दिनों तक प्रशासन और सरकार की मिलीभगत से मामले को दबाकर रखा गया. वहीं, इलाज में भी सरकार की ओर से कोताही बरती गई, नहीं तो पीड़िता की जान बच सकती थी.
सरकार पर आरोप
शंभू देवा ने कहा कि नीतीश सरकार को सुशासन की सरकार कही जाती है. यदि ऐसा है तो पीड़िता के अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार की नीयत अपराधियों को सजा दिलाने की रहती तो घटना के 18 दिनों तक आरोपी छुट्टा नहीं घुम रहा होता.
पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी मौत
बता दें कि वैशाली की युवती के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने छेड़खानी की थी. पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के घर पर शिकायत की थी. जिसके आरोपियों ने पीड़िता को उसके घर के पास पकड़कर जिंदा जला दिया था. पीएमसीएस में इलाज के दौरान 15 उसने दम तोड़ दिया था. उसके बाद मामला प्रकाश में आया.