बेगूसराय: गढहारा रेलवे इंटर कॉलेज बंद करने के आदेश के खिलाफ छात्रों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. शनिवार को एआईएसएफ के छात्रों ने बरौनी स्टेशन के मेन गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने आदेश को केंद्र सरकार की शिक्षा विरोधी मानसिकता प्रदर्शित करने वाला बताया.
छात्रों ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान को बंद करना छात्रों के मौलिक अधिकार का हनन है. एआईएसएफ का कहना है कि इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गढहारा रेलवे इंटर कॉलेज के आसपास के 10 से अधिक पंचायतों का मुख्य शैक्षणिक संस्थान है.
कॉलेज के मैदान में सैकड़ों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इसे बंद करना हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. संगठन का कहना है कि अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो बेगूसराय के अंदर हमारा संगठन रेल परिचालन बाधित करेगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और रेल प्रशासन की होगी.
"रेलवे अगर गढ़हारा इंटर कॉलेज चलाने में असमर्थ है तो इसे शिक्षा मंत्रालय को सुपुर्द कर दे. अगर देश का शिक्षा मंत्रालय भी इसे चलाने में सक्षम नहीं है तो इसे बिहार सरकार के हाथों सौंप दिया जाए. अगर रेल मंत्रालय का गढहारा रेलवे इंटर कॉलेज बंद करने का फरमान वापस नहीं लिया गया तो बरौनी रेल खंड को अनिश्चित काल के लिए ठप कर दिया जाएगा."- अमीन हमजा, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, एआइएसएफ