बेगूसराय: जिले में छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ खराब सड़क के मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को जीडी कॉलेज के पीछे वाली सड़क पर पौधे लगाकर आक्रोश जाहिर करते हुए संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा 'मेयर साहब अगर आपसे यह सड़क नहीं बन रही तो यह सड़क हमें खेती करने के लिए दे दीजिए.
विरोध प्रदर्शन में शामिल एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा "नगर निगम प्रशासन जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय के पीछे की सड़क निर्माण को लेकर उदासीन रहा है. उस सड़क पर कीचड़ और पानी का होना निगम के विकास के खोखले दावों की पोल खोल रहा है. नगर निगम के मेयर व नगर आयुक्त ने विकास के नाम पर तमाम योजनाओं में बंदरबांट किया है."
ये भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला
एआईएसएफ के जिला मंत्री राकेश कुमार ने कहा "बिहार सरकार के साथ बेगूसराय नगर प्रबंधक भी कन्फ्यूजन में है कि पहले सड़क बनाना है या पहले नाली की व्यवस्था करनी है या फिर पहले नल-जल योजना के लिए पाइपलाइन बिछानी है. उचित प्रबंधन के अभाव में करोड़ों सरकारी रुपये की बर्बादी की जा रही है. नल-जल योजना के नाम पर बने हुए सड़कों को तोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना धरातल पर पूरी तरह विफल है."