बेगूसराय: जिले के उलाव में एआईएसएफ ने सैकड़ों रोजेदारों के बीच फल व इफ्तार के सामान बांटे. सामानों के वितरण के बाद एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जब से लॉकडाउन है, तब से हमारा संगठन लगातार लोगों की मदद कर रहा है.
उन्होंने कहा कि उलाव की जनता से एआईएसएफ का पुराना और गहरा रिश्ता रहा है. भू माफियाओं के पक्ष में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एआईएसएफ ने उलाव के ग्रामीणों के साथ मिलकर सावित्री उच्च विद्यालय को भू माफियाओं के चंगुल से आजाद कराया था. यही बात उलाव के ग्रामीणों की क्रांतिकारिता को दर्शाता है, लेकिन आज इस लॉकडाउन में उलाव के अधिकतर ग्रामीण असहाय और मजबूर हैं. इसलिये हमारा संगठन लगातार उनकी मदद करने में लगा है.
कई लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संगठन के नगर सचिव विवेक कुमार व नगर छात्र नेता राजीव कुमार ने कहा कि एआईएसएफ लगातार उलाव के असहाय व मजबूर ग्रामीणों की मदद कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान एसबीएसएस कॉलेज के छात्रसंघ कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि बसंत कुमार, एआईवाईएफ के शंभू पद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.